Bengal Election 2021 : पीएम मोदी के डर से ममता ले रही हैं काली-दुर्गा का नाम, नंदीग्राम में TMC सुप्रीमो के चंडी पाठ पर गिरिराज सिंह ने बोला हमला

giriraj singh attack on mamata banerjee, nandigram stage chandi path : गिरिराज सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी की डर की वजह से अब ममता को मां दुर्गा और काली की याद आ रही है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा जाता मैं इस बदलाव के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूंं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 9:00 AM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम के मंच पर चंडी पाठ को लेकर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी की डर की वजह से अब ममता को मां दुर्गा और काली की याद आ रही है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा जाता मैं इस बदलाव के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूंं.

मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार बंगाल में परिवर्तन तय है. गिरिराज सिंह ने इसी के साथ ममता बनर्जी के चंडी पाठ को लेकर भी निशाना साधा. बता दें कि नंदीग्राम की रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने चंडी पाठ किया था.

बीजेपी को ललकारा- बता दें कि तृणमूल सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (9 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी को नंदीग्राम की धरती से ललकारा. कहा कि मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना. मैं हिंदू की बेटी हूं. ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी हूं. यदि हिंदू कार्ड ही खेलना है, तो पहले तय कर लो कि तुम अच्छे हिंदू हो या नहीं हो.

ममता आज करेंगी नॉमिनेशन- आज ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. ममता बनर्जी के साथ इस दौरान 4 लोग उपस्थित रहेंगे. वहीं नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के लिए टीएमसी ने दो कमरे किराये पर लिया है, जिसमें ममता ठहर सकती हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021: भाषण नहीं दे पाते और लड़ेंगे चुनाव? कैंडिडेट के खिलाफ TMC कार्यकर्ता ही उठा रहे आवाज

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version