ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वाले बंगाल के लोगों के परिजन को नौकरी देगी ममता बनर्जी की सरकार

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल सरकार उन लोगों को भी आर्थिक मदद देगी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थे और ओडिशा में हुई दुर्घटना की वजह से मानसिक व शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह फिर ओडिशा जायेंगी.

By Mithilesh Jha | June 5, 2023 6:16 PM
an image

ओडिशा रेल दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा की है. ममता बनर्जी ने कहा है कि इस रेल दुर्घटना में जिन लोगों की जान गयी है, उनके एक परिजन को तृणमूल कांग्रेस की सरकार नौकरी देगी. इतना ही नहीं, दुर्घटना में लोगों के अंग-भंग हो गये हैं, उनके परिवार के एक सदस्य को भी नौकरी देगी बंगाल सरकार.

कल कटक और भुवनेश्वर जायेंगी ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि उनकी सरकार उन लोगों को भी आर्थिक मदद देगी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थे और दुर्घटना की वजह से मानसिक व शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर वह ओडिशा जायेंगी. वहां अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे बंगाल के लोगों कटक और भुवनेश्वर में मिलेंगी. वह मंगलवार को ओडिशा जायेंगी.

ओडिशा के अस्पतालों में भर्ती हैं बंगाल के 206 लोग

ममता बनर्जी ने कहा कि फिलहाल ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में पश्चिम बंगाल के कम से कम 206 घायल यात्री इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कटक के अस्पतालों में भर्ती 33 यात्रियों की हालत गंभीर है.’ ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल के कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी कल उनके साथ ओडिशा जायेंगे.

दुर्घटना के सभी पीड़ितों की मदद के लिए सरकार तैयार

ओडिशा से लौटने के बाद बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों के परिजनों को अनुग्रह राशि का चेक और नियुक्ति पत्र देंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दुर्घटना पर किसी भी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहतीं और घायल यात्रियों व उनके परिवारों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं.

Also Read: कोरोमंडल हादसा: शवों को छिपा रहा रेलवे, हो रही गंदी राजनीति- कोलकाता में बोलीं ममता बनर्जी

दार्जीलिंग में सभी दलों के सदस्यों से मिलना था ममता को

बता दें कि ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए राज्य के यात्रियों के इलाज और पुनर्वास की निगरानी के लिए सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को अंतिम समय में अपनी दार्जीलिंग की चार दिवसीय यात्रा रद्द कर दी. सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि तृणमूल सुप्रीमो को दार्जीलिंग के दौरे पर जाना था, जहां वह पंचायत चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों से मिलने वालीं थीं.

Also Read: बालासोर ट्रेन हादसे पर बोलीं ममता बनर्जी- राजनीति का वक्त नहीं, रेलवे सेफ्टी कमीशन करे जांच

Exit mobile version