24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदीग्राम में ‘घायल’ ममता बनर्जी दक्षिण 24 परगना के टालीगंज से भी लड़ सकती हैं चुनाव

Bengal Election 2021: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जिस दिन पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उसी दिन कह दिया था कि वह टालीगंज (Tollygunj Assembly Seat) से भी चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, तब उन्होंने कहा था कि इस पर बाद में सोचेंगी. लेकिन, जो घटनाक्रम चल रहा है, वह इस बात का संकेत दे रहा है कि दीदी ने टालीगंज से चुनाव लड़ने के बारे में सोचना शुरू कर दिया है.

कोलकाता : जी हां. चर्चा है कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के साथ-साथ दक्षिण 24 परगना के टालीगंज विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

ममता बनर्जी ने जिस दिन पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उसी दिन कह दिया था कि वह टालीगंज से भी चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, तब उन्होंने कहा था कि इस पर बाद में सोचेंगी. लेकिन, जो घटनाक्रम चल रहा है, वह इस बात का संकेत दे रहा है कि दीदी ने टालीगंज से चुनाव लड़ने के बारे में सोचना शुरू कर दिया है.

सूत्रों की मानें, तो टालीगंज के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और बंगाल के मंत्री अरूप विश्वास से कहा गया है कि दीवाल लेखन में जल्दबाजी न करें. धीरे-धीरे आगे बढ़ें. इस संबंध में पत्रकारों ने अरूप विश्वास से पूछा था कि क्या ममता बनर्जी उनकी टालीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं?

Also Read: नंदीग्राम में बिछ गयी है बिसात, जानें क्या है कृषक आंदोलन की भूमि का चुनावी गणित

इस पर ममता के करीबी नेता ने कूटनीतिक जवाब दिया. कहा कि ममता दीदी को बंगाल की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. अभी अंतिम रूप से यह फैसला नहीं हुआ है कि ममता टालीगंज से चुनाव लड़ेंगी ही, लेकिन इस बारे में चर्चा चल रही है. पार्टी और ममता बनर्जी दोनों परिस्थितियों का आकलन कर रही है.

ऐसा लगता है कि नंदीग्राम की जनता का मूड भांपने के बाद ही ममता बनर्जी टालीगंज से चुनाव लड़ने पर अंतिम फैसला करेंगी. पूर्व मेदिनीपुर जिला स्थित नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि दक्षिण 24 परगना के टालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 10 अप्रैल को वोटिंग है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 में ममता पर भारी पड़ेगी शुभेंदु अधिकारी की तृणमूल से दूरी, जंगलमहल का ये है चुनावी गणित
23 मार्च तक टालीगंज में होना नामांकन

टालीगंज विधानसभा सीट के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 मार्च है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में टालीगंज में तृणमूल उम्मीदवार को सबसे ज्यादा 42 फीसदी वोट मिले थे. 31 फीसदी वोट पाकर माकपा दूसरे स्थान पर रही थी. भाजपा को महज 24 फीसदी वोट मिले थे, जबकि भवानीपुर में तृणमूल उम्मीदवार को भाजपा उम्मीदवार से महज 2.4 फीसदी अधिक वोट मिले थे.

इस सीट पर तृणमूल को 45.52 फीसदी, तो भाजपा को 43.16 फीसदी सीट मिली थी. माकपा को महज 6.48 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ा था, जबकि इस बार उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को उससे भी कम 3.47 फीसदी मत प्राप्त हुए थे.

Also Read: ममता के आंदोलन की जमीन पर ताल ठोंक रही भाजपा, शुभेंदु और मास्टर मोशाय अब भगवा दल में
नंदीग्राम में ममता नहीं लेना चाहतीं रिस्क!

नंदीग्राम में चूंकि भीतरी और बाहरी के साथ-साथ हिंदू कार्ड भी खेला जा रहा है, ममता बनर्जी कोई रिस्क नहीं लेना चाहतीं. चूंकि लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार तृणमूल प्रत्याशी के बहुत करीब आ गया था, लेकिन टालीगंज में टीएमसी-बीजेपी के वोट का अंतर बहुत बड़ा था. इसलिए ममता टालीगंज से चुनाव लड़कर यह संदेश देने की कोशिश करेंगी कि वह डरकर नहीं भागीं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें