WB News : दिसंबर के तीसरे सप्ताह में नयी दिल्ली जा सकती है ममता बनर्जी

भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी ही नहीं चाहती हैं कि मनरेगा में काम करने वाले लोगों के बकाये का भुगतान हो. अगर वह ऐसा चाहतीं तो केंद्र ने उन्हें हिसाब भेजने के लिए कहा है. वह हिसाब भेज देतीं, तो फंड रिलीज हो जाता. लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही हैं.

By Shinki Singh | November 25, 2023 3:32 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) अगले महीने दिल्ली जानेवाली हैं. जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री नयी दिल्ली जा सकती हैं और वह अपने दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा है. बताया गया है कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का फंड रिलीज करवाने के लिए ममता बनर्जी का यह दिल्ली दौरा होगा. उनके साथ पार्टी के कई सांसद भी रहेंगे.


भाजपा नेता ने कहा , ममता बनर्जी दबाव की राजनीति का ले रही हैं सहारा

इसे लेकर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि ममता बनर्जी दबाव की राजनीति का सहारा ले रही हैं. वह जानती हैं कि अगले कुछ महीनों में देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं. बंगाल के बकाये की मांग पर वह केंद्र को बार-बार कटघरे में खड़ा कर इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहती हैं, लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी ही नहीं चाहती हैं कि मनरेगा में काम करने वाले लोगों के बकाये का भुगतान हो. अगर वह ऐसा चाहतीं तो केंद्र ने उन्हें हिसाब भेजने के लिए कहा है. वह हिसाब भेज देतीं, तो फंड रिलीज हो जाता. लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही हैं.

Also Read: WB News : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने को भेजा ईमेल
सीएम ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर कर सकती है चर्चा

ममता बनर्जी ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी पीएम से चर्चा कर सकती है. गौरतलब है कि ‘बैंकिंग क्षेत्र में निराशा का माहौल है और सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) बेचे जा रहे हैं. बेरोजगारी दर भी उच्च है. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में गाय की तस्करी के आरोपों को लेकर भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने पूछा, बांग्लादेश में तस्करी के लिए गायों को उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से लाया जाता है. वहां पैसा कौन वसूलता है.

Also Read: WB News : तृणमूल नेताओं के साथ ममता बनर्जी की बैठक आज, भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ को लेकर देंगी वोकल टॉनिक

Exit mobile version