28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: बीरभूम हिंसा पर फिर बोलीं ममता बनर्जी- रामपुर हाट की घटना के पीछे है गहरी साजिश

चारों ओर लोग तृणमूल कांग्रेस को ही भला-बुरा कह रहे हैं. हमने जांच में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाये. रामपुरहाट के बागटुई गांव में जो घटना हुई, उसकी जांच हम करा रहे हैं, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जाये.

West Bengal News: बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जलाये जाने की घटना पर ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपना पुराना रुख ही दोहराया है. तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि मुझे अभी भी लगता है कि रामपुरहाट की घटना के पीछे कोई साजिश है. सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह अच्छा निर्णय है, लेकिन अगर वे सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे, तो हम उसका विरोध करने के लिए तैयार हैं.

सिर्फ तृणमूल की आलोचना हो रही है

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की किसी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता ने हत्या कर दी. उसके बाद हिंसा भड़की. लेकिन, सिर्फ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना हो रही है. चारों ओर लोग तृणमूल कांग्रेस को ही भला-बुरा कह रहे हैं. हमने जांच में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाये. रामपुरहाट के बागटुई गांव में जो घटना हुई, उसकी जांच हम करा रहे हैं, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जाये.

यूपी, दिल्ली जैसे राज्यों में ऐसी ढेर सारी घटनाएं होती हैं

ममता बनर्जी ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, त्रिपुरा और असम जैसे राज्यों में इस तरह की बहुत सी घटनाएं होती हैं. जब हम वहां पर अपना प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं, तो हमारे लोगों को वहां जाने से रोका जाता है. घटनास्थल पर लोगों को जाने नहीं दिया जाता, लेकिन बीरभूम जाने से हमने किसी को नहीं रोका. लोग ग्रुप बनाकर वहां जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र है. इसलिए किसी को वहां जाने से नहीं रोका गया.

Also Read: Birbhum Violence: बीरभूम माडग्राम के बाद दुबराजपुर में 30 बम मिलने से मचा हड़कंप, बर्दवान में बम विस्फोट

8 लोगों को जिंदा जला दिया गया

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में रामपुरहाट एक नंबर ब्लॉक में स्थित बागटुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादू शेख की बम मारकर हत्या के बाद गांव में कई मकानों को जला दिया गया. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें महिला एवं बच्चों समेत कम से कम 8 लोग जिंदा जल गये. कई लोग बुरी तरह से झुलस गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के तीसरे दिन ममता बनर्जी खुद गांव में पहुंचीं और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिये.

Also Read: बीरभूम नरसंहार: रामपुरहाट कांड में मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता का ममता ने किया ऐलान

अनारुल ने कहा- दीदी के कहने पर सरेंडर किया

मुख्यमंत्री के निर्देश के कुछ ही घंटों के भीतर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता अनारुल को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अनारुल ने बाद में मीडिया को बताया कि उसने ममता दीदी के कहने पर सरेंडर किया है. इसके बाद से बीरभूम जिला में बड़ी संख्या में क्रूड बम बरामद हो रहे हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल को गोला-बारूद से मुक्त करने के भी निर्देश पुलिस को दिये थे. तब से पुलिस सक्रिय है और हर दिन गोला-बारूद और बम बरामद कर रही है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें