18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ममता बनर्जी का बड़ा बयान- दोषी को सजा मिले, ‘मीडिया ट्रायल’ मंजूर नहीं

ममता बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि अदालत द्वारा किसी को दोषी ठहराये जाने के बाद दंडित किया जाना चाहिए. लेकिन, जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक दलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा की हार निश्चित है. भाजपा 2024 में चुनाव हार जायेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं संख्या के बारे में बाद में बात करूंगी कि वे कहां से आयेंगे. हालांकि, मुझे विश्वास है कि भाजपा सत्ता में नहीं आयेगी.’

रणनीति की जानकारी अभी नहीं देंगी ममता

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee News Today) ने कहा कि वह चुनौती देते हुए बोल रही हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा केंद्र की सत्ता में नहीं आयेगी. वह ऐसा तब नहीं कहती हैं, जब तक पूरी तरह से निश्चित नहीं हों, लेकिन कैसे गैर-भाजपा सरकार बनेगी और कौन-कौन दल उसमें शामिल होंगे, उनकी रणनीति क्या होगी, उसके बारे में अभी नहीं बता सकती हैं.

Also Read: मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान से बंगाल की राजनीति में मचा हड़कंप, तृणमूल के बारे में कही ये बड़ी बात
घर (संसद) बदलने से भाग्य नहीं बदल जायेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ज्योतिषी भी कह रहे हैं कि वर्ष 2024 में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. वे लोग भी जानते हैं. इसलिए नया घर (संसद) बना रहे हैं, ताकि भाग्य बदला जाये, लेकिन घर बदलने से भाग्य नहीं बदल जायेगा. साल 2024 में भाजपा का जाना तय है.

ममता का आरोप- ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’ चला रहा मीडिया

ममता बनर्जी बुधवार को हुगली जिला के उत्तरपाड़ा में टीटागढ़ वैगंस के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहीं थीं. ममता बनर्जी ने स्कूल भर्ती घोटाला मामले में अपने कैबिनेट सहयोगी एवं तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये जाने के कुछ दिनों बाद बुधवार को मीडिया को पार्टी के खिलाफ कथित तौर पर ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’ शुरू करने के लिए आड़े हाथ लिया.

ममता बनर्जी ने मीडिया ट्रायल की निंदा की

ममता बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि अदालत द्वारा किसी को दोषी ठहराये जाने के बाद दंडित किया जाना चाहिए. लेकिन, जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक दलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. सुश्री बनर्जी ने घोटाले में ‘मीडिया ट्रायल’ की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘जब आप एक बड़ा संस्थान चलाते हैं, तो गलतियां हो सकती हैं. यदि किसी ने कोई गलती की है और वह कानूनी रूप से साबित हो गया है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए. लेकिन मैं किसी भी दुर्भावनापूर्ण मीडिया अभियान के खिलाफ हूं.’

Also Read: West Bengal: ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- 2024 में सत्ता में वापस नहीं आएगी बीजेपी
भाजपा के इशारे पर उद्योगपतियों को धमकाती हैं एजेंसियां

ममता बनर्जी ने कहा कि मीडिया ‘कंगारू’ (अदालत) की भूमिका निभा रहा है. एक वरिष्ठ न्यायाधीश ने भी हाल ही में यह कहा था. गौरतलब है कि हाल में एक कार्यक्रम में भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण ने मीडिया पर ‘कंगारू कोर्ट’ वाली टिप्पणी की थी. ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र में विपक्षी नेताओं के साथ-साथ उद्योगपतियों को भी ‘सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर एजेंसियों द्वारा धमकाया जा रहा है.’

जांच एजेंसियां निष्पक्ष काम करें

उन्होंने कहा, ‘यदि एजेंसियां ​​निष्पक्ष रूप से काम करती हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है. इनका इस्तेमाल पार्टी को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.’ मंगलवार को राज्यसभा से विपक्षी दलों के 19 सदस्यों के निलंबन की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘इन दिनों, यदि आप किसी चीज का विरोध करते हैं, तो आप निलंबित हो जाते हैं.’ निलंबित सांसदों में 7 टीएमसी और छह द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के हैं.

रिपोर्ट- अमर शक्ति प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें