कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन यश के बंगाल पहुंचने की आशंका के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. राज्य के तटवर्ती इलाकों में 26 मई को चक्रवाती तूफान आने की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इससे निबटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें.
अधिकारियों ने बताया कि ममता बनर्जी ने एक डिजिटल बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दवाओं, पेयजल, सूखे भोजन और तिरपाल के पर्याप्त भंडार का प्रबंध करने का निर्देश दिया. उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन बल और पुलिस बल के पर्याप्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासनों से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत देने को कहा गया है. उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. यह जानकारी यहां बुधवार को मौसम विज्ञान विभाग ने दी.
Also Read: अम्फान और निसर्ग जैसे प्रचंड तूफान की चेतावनी, बंगाल व ओड़िशा में मच सकती है तबाही
मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जीके दास ने कहा कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओड़िशा के तटों तक पहुंच सकता है. ज्ञात हो कि पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान ताउ ते के आने के बाद एक अन्य चक्रवात ‘यश’ के 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओड़िशा के तटों तक पहुंच सकता है.
Also Read: पश्चिम बंगाल: 10 साल बाद 26 मई को आसमान में दिखेगा विशाल एवं सुर्ख चंद्रमा
उसने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, असम और मेघालय में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि इसके बाद बारिश तेज होगी. यह भी कहा जा रहा है कि आने वाला चक्रवाती तूफान पिछले साल मई में आये सुपरसाइक्लोन अम्फान और निसर्ग जैसा ही विनाशकारी हो सकता है.
Posted By: Mithilesh Jha