ममता बनर्जी ने खेला धर्म का कार्ड, नंदीग्राम में करने लगीं चंडी पाठ, कही ये बात

Mamata Banerjee News, Nandigram: ममता बनर्जी ने जिला परिषद से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्हें सावधान करते हुए कहा कि चुनाव आ गया है. लोग घर तोड़ने की बात करेंगे. 70 फीसदी और 30 फीसदी लोगों की बात करेंगे. आप उनके बहकावे में मत आइएगा. कोई 70 और 30 नहीं है, हम सब 100 हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 4:36 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले आखिरकार धार्मिक कार्ड खेल दिया. नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले मंगलवार (9 मार्च) को उन्होंने कार्यकर्ताओं सम्मेलन के जरिये शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार पर उनका नाम लिये बगैर हमला बोला.

ममता बनर्जी ने जिला परिषद से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्हें सावधान करते हुए कहा कि चुनाव आ गया है. लोग घर तोड़ने की बात करेंगे. 70 फीसदी और 30 फीसदी लोगों की बात करेंगे. आप उनके बहकावे में मत आइएगा. कोई 70 और 30 नहीं है, हम सब 100 हैं.

ममता बनर्जी ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजा से समर्थन मांगा. एनजीओ से भी मांगी मदद. साथ ही बूथ कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई दूसरी पार्टी पैसे के दम पर बूथ न खरीद सके. धर्म का कार्ड खेलने के साथ-साथ उन्होंने जाति कार्ड भी खेला. ममता ने कहा कि मेरी टाइटिल बनर्जी है. मैं ब्राह्मण के घर क्यों पैदा हुई. अब्दुल सामद क्यों मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ.

Also Read: स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचीं TMC उम्मीदवार सायोनी घोष तो हुआ बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

ममता ने नंदीग्राम की जनता के साथ अपनापन प्रदर्शित करते हुए कहा, ‘उस दिन को याद कीजिए, जब एक ओर गोलियां चल रहीं थीं, दूसरी तरफ बम. आपने गोली-बम चलाने वाले गुंडों से लड़ाई की थी. हिंदू ने शंघध्वनि की थी, तो मुसलमानों ने अजान दिया था. महिलाओं ने उलूक ध्वनि की थी. आपके साहस की वजह से ही आज नंदीग्राम पूरी दुनिया में विख्यात है.

ममता बनर्जी ने कहा कि प्रचारित किया जा रहा है कि ममता बनर्जी जनसभा कर रही है. ये जनसभा नहीं है. ये कार्यकर्ता सम्मेलन है. इस सम्मेलन में 10 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. सम्मेलन में ब्लॉक अध्यक्ष, अंचल अध्यक्ष, ग्राम सभा, पंचायत समिति, जिला परिषद तक के सदस्य आये हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : ममता दीदी बनाम मोदी दादा? बंगाल में चुनावी अभियान को लेकर बीजेपी ने बनाई नई रणनीति !
नंदीग्राम में 1 अप्रैल को होगा मतदान

पूर्वी मेदिनीपुर जिला में नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबला उनके पुराने सेनापति शुभेंदु अधिकारी से है. शुभेंदु ने ममता बनर्जी को आधा लाख (50 हजार) से अधिक मतों के अंतर से हराने की शपथ ली है. नंदीग्राम में दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोटिंग होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version