15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी का वादा- बागटुई को बनायेंगे मॉडल ग्राम, अमित शाह की बीरभूम यात्रा के बाद सीएम का बड़ा ऐलान

बांग्ला नव वर्ष के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम दौरे पर आये थे. इस दौरान बागटुई ग्राम के पीड़ित मिहीलाल शेख ने उनसे मुलाकात की थी. गांव के पीड़ित अल्पसंख्यकों का एक वर्ग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर आकर्षित हुआ है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वादा किया है कि उनकी सरकार बागटुई गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करेगी. मालदा से कोलकाता लौटने के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने यह बात शुक्रवार को रामपुरहाट स्टेशन पर यहां के विधायक तथा बंगाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी से कही.

बांग्ला नव वर्ष के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम दौरे पर आये थे. इस दौरान बागटुई ग्राम के पीड़ित मिहीलाल शेख ने उनसे मुलाकात की थी. गांव के पीड़ित अल्पसंख्यकों का एक वर्ग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर आकर्षित हुआ है. ऐसे में शुभेंदु अधिकारी लगातार बागटुई गांव पर नजर बनाये हुए हैं.

Also Read: बंगाल : MDM के फंड से बागटुई नरसंहार पीड़ितों को दिया मुआवजा, ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी का सनसनीखेज आरोप

जिला भाजपा कमेटी ने बागटुई से ही आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू की है. ऐसे में आज मुख्यमंत्री के द्वारा बागटुई गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की घोषणा से बीरभूम जिले में राजनीतिक समीकरण बदलने का प्रयास सीएम कर रही हैं. बागटुई गांव के लिए यह नया तोहफा होगा.

बता दें कि पिछले वर्ष 21 मार्च को रामपुरहाट थाना अंतर्गत बड़साल ग्राम पंचायत के तहत आने वाले बागटुई गांव में तृणमूल के नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या के बाद भादू शेख के अनुयायियों ने गांव के 10 लोगों के जिंदा जला दिया था.

Also Read: बागटुई नरसंहार: विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तक पहुंची आंच, मिहिलाल ने मीडिया के सामने किया बड़ा धमाका

राज्य सरकार के तमाम विरोध के बावजूद कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस वीभत्स घटना की सीबीआई जांच के आदेश दिये थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद गांव में जाकर पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. आज मालदा से कोलकाता लौटने के क्रम में ट्रेन से ममता बनर्जी ने रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर विधायक आशीष बनर्जी को इस आशय की जानकारी दी.

ममता बनर्जी ने इस बात का उल्लेख किया कि बागटुई गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से जिले में तृणमूल कांग्रेस को अब एक नया हथियार मिल गया है, जिससे वह आगामी पंचायत चुनाव में अपनी लड़ाई को धार दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें