पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र से विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए राज्य के ‘‘बकाए के भुगतान’’ की मांग को लेकर कोलकाता में धरना प्रदर्शन शुरू किया है. उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के प्रतिवाद में काला कपड़ा पहन ममता बनर्जी धरने पर बैठी है. ममता बनर्जी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की मैं कड़ी निंदा करती हूं. भाजपा कि केंद्रीय एजेंसी एक चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है. यह बदले की साजिश है. ममता ने यह भी लिखा, ‘हेमंत मेरे करीबी दोस्त हैं, मैं इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने की कसम खाती हूं’ झारखंड के लोग जवाब देंगे और हेमंत कठिन लड़ाई जीतेंगे.
I strongly condemn the unjust arrest of Shri Hemant Soren, a powerful tribal leader. The vindictive act by BJP-backed central agencies reeks of a planned conspiracy to undermine a popularly elected government.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 2, 2024
He is a close friend of mine, and I vow to stand unwaveringly by his…
जिस वक्त हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया उस वक्त ममता बनर्जी जिले के दौरे पर थीं. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर ममता बनर्जी ने भाजपा पर जम कर कटाक्ष किया है. ममता बनर्जी ने शांतिपुर की सभा से कहा, आप सभी को गिरफ्तार कर रहे हैं क्योंकि आप चुनाव से पहले मैदान खाली कर देना चाहते है. याद रखना, भले ही तुम मुझे जेल में डाल दो, मैं जेल से बाहर आ जाऊंगी.
Also Read: West Bengal Breaking News live : अगले सप्ताह नयी दिल्ली दौरे पर जा सकती हैं ममता बनर्जीममता बनर्जी ने विरोध का रंग काला चुना है. चंद्रिमा भट्टाचार्य, शशि पांजा, मौसम बेनजीर नूरे काली साड़ी पहने हुए हैं. वहीं, अरूप बिस्वास, निर्मल घोष, देबाशीष कुमार ने काली पंजाबी पोशाक पहने हुए नजर आये. ममता बनर्जी काला शॉल भी ओढ़ा हुआ था. इससे पहले विधानसभा और लोकसभा में तृणमूल विधायक, सांसद काली पोशाक में विरोध प्रदर्शन करते दिखे थे. मंच के बगल में एक तंबू लगाया गया है ताकि बनर्जी प्रशासन संबंधी जरूरी काम कर सकें.
Also Read: Mamata Banerjee : बकाया फंड की मांग को लेकर ममता बनर्जी का 48 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू