West Bengal: भाजपा के आंदोलन में घायल पुलिसकर्मी से मिलने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी, जाना हाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नबान्न अभियान के दौरान घायल हुए सहायक पुलिस आयुक्त देबजीत चटर्जी से मिलने के लिए अस्पताल गईं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नबान्न अभियान के दौरान घायल हुए सहायक पुलिस आयुक्त देबजीत चटर्जी से मिलने के लिए अस्पताल गईं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बता दें कि नबान्न अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद देबजीत चटर्जी को कलाई में फ्रैक्चर होने, आंखों और कंधों में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.
Also Read: Kolkata Airport : ईडी का एक्शन, महिला यात्री से बरामद किए एक करोड़ से ज्यादा के अमेरिकी डॉलर
नबान्न अभियान के दौरान भाजपा ने पुलिस पर लगाया था आरोप
नबान्न अभियान के दौरान भाजपा ने यह आरोप लगाते हुए अदालत का रुख किया था कि भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उस शिकायत के आधार पर राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी थी. इसके बाद भाजपा ने राज्य भर में थाना प्रतिवाद अभियान भी चलाया था. भाजपा की ओर से पुलिस पर आरोप लगाने का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं. जबकि तृणमूल समर्थकों का कहना है कि भाजपा ने हिंसा का रुख अपनाया था और पुलिस को उन्हें रोकने के लिये यह कदम उठाया गया था .