महिला दिवस पर ममता ने हबीबपुर की महिला कैंडिडेट सरला की जगह प्रदीप बास्के को मैदान में उतारा, बतायी यह वजह
मालदा जिला के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र की घोषित उम्मीदवार सरला मुर्मू अब वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगी. उनकी जगह प्रदीप बास्के तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गयी.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए 5 मार्च को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो मममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के 291 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मालदा जिला की महिला कैंडिडेट का टिकट काट दिया गया.
मालदा जिला के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र की घोषित उम्मीदवार सरला मुर्मू अब वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगी. उनकी जगह प्रदीप बास्के तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गयी.
सुबह-सुबह जारी की गयी इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालदा जिला के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला उम्मीदवार सरला मुर्मू की सेहत ठीक नहीं है. इसलिए उनकी जगह प्रदीप बास्के हबीबपुर से तृणमूल के उम्मीदवार होंगे. मालदा जिला में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होना है.
इस जिला में 12 विधानसभा सीट हैं. वर्ष 2016 के चुनाव में इस जिले में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. भाजपा के खाते में 2 सीटें आयीं थीं. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सीटों के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दूसरे नंबर पर रही थी. एक-एक सीट पर माकपा और निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
Also Read: बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मांगी मदद! JMM नेता ने कही यह बात
Posted By : Mithilesh Jha