22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव 2021: ‘सेंट्रल फोर्स का करती हूं सम्मान, किसी को नहीं उकसाया’, ECI की नोटिस पर ममता बनर्जी ने भेजा जवाब, पढ़ें

mamata banerjee reply eci notice: टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के एक नोटिस का जवाब भेजा है. ममता ने इलेक्शन कमीशन के नोटिस के जवाब में कहा है कि वे अपनी रैली में सेंट्रल फोर्स के खिलाफ किसी को नहीं उकसाया है, ऐसे में उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है.

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के एक नोटिस का जवाब भेजा है. ममता ने इलेक्शन कमीशन के नोटिस के जवाब में कहा है कि वे अपनी रैली में सेंट्रल फोर्स के खिलाफ किसी को नहीं उकसाया है, ऐसे में उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है. बता दें कि ममता को चुनाव आयोग ने सेंट्रल फोर्स के खिलाफ टिप्पणी मामले में शुक्रवार को नोटिस जारी किया था.

चुनाव आयोग को दिये लिखित जवाब में ममता ने कहा कि सीएपीएफ के खिलाफ मतदाताओं को उकसाने/प्रभावित करने का कोई प्रयास नहीं हुआ है. यह स्पष्ट है कि मैंने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने कहा, मैं सीएपीएफ के प्रति बेहद सम्मान की भावना रखती हूं और देश की सुरक्षा में उनके दिये गये योगदान से भली-भांति परिचित हूं. लेकिन छह अप्रैल 2021 को तारकेश्वर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले रामनगर में, जो हादसा हुआ, उसने मुझे चौका दिया. एक छोटी-सी बच्ची को सीआरपीएफ के जवान द्वारा परेशान किया गया, जिसे लेकर हमने पुलिस में शिकायत दर्ज की. लेकिन आज की तारीख में भी इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यहां तक कि चुनाव आयोग द्वारा भी इस मामले में कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गयी.

ममता ने आगे कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में सीएपीएफ पर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप लगे. इसके साथ-साथ उन पर किसी एक पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने के भी आरोप लगे, जिसे लेकर हमने पुलिस में कई शिकायतें कीं, लेकिन उनमें से कुछ ही शिकायतों पर संज्ञान लिया गया.

बताते चलें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को एक नोटिस भेजा था. आयोग ने अपने नोटिस में ममता बनर्जी के एक भाषण का जिक्र किया था. नोटिस में टीएमसी चीफ के कूचबिहार की एक रैली के बयान ‘मैं अपनी मां-बहनों से कह रही हूं कि बाहर से कोई आये व परेशान करे और यदि सीआरपीएफ भी तंग करे, तो उसे घेर लें. एक समूह सीआरपीएफ को घेर लेगा, तो दूसरा समूह वोट दे पायेगा.’ का जिक्र किया था. आयोग ने इस नोटिस पर ममता बनर्जी से जवाब मांगा था.

क्या है पूरा मामला- एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर सेंट्रल फोर्स के लोग मतदान के लिए किसी को रोकें तो बंगाल में माताएं और बहन उन्हें घेर लें. एक समूह जब घेरें तो दूसरा समूह वोट देने जाएं. ममता ने कहा कि अगर सेंट्रल फोर्स के लोग किसी के साथ ज्यादती करें तो उनपर मुकदमा दर्ज कराएं

Also Read: Bengal Chunav 2021: कूचबिहार में बूथ के बाहर गोलीबारी, एक युवक की मौत, एक्शन में चुनाव आयोग

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें