14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGBS 2023: ममता बनर्जी ने कहा, 212 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचेगी बंगाल की अर्थव्यवस्था, नयी नीतियों की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल चार औद्योगिक गलियारों दानकुनी-कल्याणी, ताजपुर-रघुनाथपुर, दानकुनी-झारग्राम एवं दुर्गापुर-कूच बिहार की योजना बना रहा है. बंगाल में 90 लाख एमएसएमई इकाइयां हैं, जिनमें 1.3 करोड़ लोग काम कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कोलकाता में आयोजित ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ में जैव ईंधन को बढ़ावा देने के लिए हरित हाइड्रोजन नीति की घोषणा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल चार औद्योगिक गलियारों दानकुनी-कल्याणी, ताजपुर-रघुनाथपुर, दानकुनी-झारग्राम एवं दुर्गापुर-कूच बिहार की योजना बना रहा है. बंगाल में 90 लाख एमएसएमई इकाइयां हैं, जिनमें 1.3 करोड़ लोग काम कर रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की अर्थव्यवस्था 8.41 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रही है और इस वित्त वर्ष में यह 212 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी . राज्य के निर्यात को दोगुना करने, साजोसामान को आधुनिक बनाने एवं नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए नयी नीतियों की घोषणा करते हुए बंगाल के विकास में तेजी लाने क आश्वासन दिया.

बीजीबीएस के दौरान उद्योगपतियों ने कीं कई बड़ी घोषणाएं

नारायणा हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा कि नारायणा हॉस्पिटल्स की ओर से बंगाल एक और मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जायेगी. इसके लिए कंपनी द्वारा 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. 1000 बेडों की सुविधा वाले इस हॉस्पिटल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, कैंसर सहित सभी रोगों का अत्याधुनिक इलाज कराने की व्यवस्था होगी. डॉ शेट्टी ने बताया कि इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कुल 10 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

बंगाल में हॉस्पिटैलिटी व पर्यटन सेक्टर में करेंगे निवेश : हर्षवर्द्धन नेवटिया

अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्द्धन नेवटिया ने बीजीबीएस के दौरान कहा कि कंपनी की ओर से बंगाल में हॉस्पिटैलिटी व पर्यटन सेक्टर आने वाले समय में निवेश बढ़ाया जायेगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने पर्यटन सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिया है, जिससे इस सेक्टर को आने वाले समय में काफी फायदा होगा. कंपनी ने ताज ग्रुप के साथ समझौता कर अपनी हॉस्पिटैलिटी से संबंधित संपत्तियों का प्रबंधन कर रही है और आने वाले समय में अपनी संपत्तियों के लिए ताज ग्रुप से समझौता करेगी.

Also Read: राशन वितरण घोटाला : इडी के जांच के दायरे में राशन डिस्ट्रीब्यूटर्स भी, तैयार की जा रही है सूची
खड़गपुर में डेयरी प्लांट लगायेगी जेके ऑर्गेनाइजेशन

जेके ऑर्गेनाइजेशन की ओर से चेयरमैन एचपी सिंघानिया ने कहा कि उनकी कंपनी की ओर से खड़गपुर स्थित विद्यासागर इंडस्ट्रीयल पार्क में डेयरी प्लांट की स्थापना की जा रही है. यहां से लगभग 2000 गांवों के 95 हजार किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही इस प्लांट से किसान प्रत्येक वर्ष 1000 करोड़ रुपये की आमदनी कर सकते हैं. साथ ही यहां दो हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही जेके ऑर्गेनाइजेशन की ओर से महानगर में एक और इंस्टीट्यूट की स्थापना की जायेगी.

आरपी संजीव गोयनका समूह ने बंगाल में किया है 25 हजार करोड़ का निवेश

आरपी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा कि उनकी कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में राज्य में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि निर्णय लेना त्वरित और कुशल रहा है. इसके अलावा धीमे चलो, हड़ताल और अशांति का दौर भी बीत चुका है. मुख्यमंत्री काम चाहती हैं. बंगाल मेरी जन्म भूमि व कर्म भूमि है और हमने यहां कारोबार का विस्तार किया है और आगे भी करते रहेंगे.

Also Read: WB News: भाजपा की एजेंसी पाॅलिटिक्स से मुकाबले का संदेश देंगी ममता बनर्जी,लोकसभा सीट जीतने का बताएंगी फार्मूला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें