22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र में भाजपा की सरकार और छह महीने की मेहमान, 2024 में होगी हमारी सरकार : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि इस बार भी पंचायत चुनाव में तृणमूल ही जीतेगी. माकपा राज्य में झूठे प्रचार कर लोगों के बीच पहुंचना चाहती है. माकपा को आईना देखने की जरूरत है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उनका दावा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार और छह महीने की मेहमान है. अगले वर्ष यानी 2024 में देश में होनेवाले आम चुनाव में उनकी (तृणमूल व विपक्षी दलों की) सरकार होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विभाजन की राजनीति करती आयी है और अभी कर भी रही है. वह उन राज्यों का बंटवारा करना चाहती है, जहां भाजपा की सरकारें नहीं हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत अन्य कुछ राज्यों में ऐसा हो चुका है. यह पूरी उम्मीद है कि अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा विरोधी खेमा सफल होगा

भाजपा सत्ता में आई लेकिन जनता से किये वादों को भूल गई

सुश्री बनर्जी एक निजी चैनल में दिये साक्षात्कार में आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आने से पहले जो-जो वायदे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया है. केंद्र सरकार मणिपुर के विषम हालात पर काबू पाने में नाकाम है, तो वह देश क्या संभालेगी. बंगाल में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पाने के बाद भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है और 100 दिन रोजगार गारंटी योजना समेत कुछ अन्य केंद्रीय योजनाओं के फंड बंगाल को नहीं दिये जा रहे हैं. बंगाल को बकाये के तौर पर करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये दिये जाने हैं, लेकिन केंद्र सरकार नहीं दे रही है.

Also Read: पंचायत चुनाव : देगंगा में बमबाजी, तृणमूल समर्थक की मौत,पीड़ित परिवार से राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने किया संपर्क
केंद्रीय सुरक्षा बलों से भयभीत ना हो अपना मतदान करें : ममता

इसके ठीक विपरीत तृणमूल सरकार द्वारा राज्य के उन इलाकों का भी विकास कार्य जारी रखा गया है, जहां गत विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी सफल नहीं हो पायी थी. साक्षात्कार में उन्होंने बंगाल में होनेवाले पंचायत चुनाव का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस चुनाव में यदि केंद्र में सरकार होने का प्रभाव दिखाते हुए भाजपा की ओर से कहीं गड़बड़ी की जायेगी, तो जनता ही इसका जवाब देगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि केंद्रीय सुरक्षा बलों से भयभीत नहीं हों, बल्कि अपना मतदान करें.

मुख्यमंत्री का दावा पंचायत चुनाव में तृणमूल ही जीतेगी

मुख्यमंत्री का दावा है कि इस बार भी पंचायत चुनाव में तृणमूल ही जीतेगी. साक्षात्कार के दौरान उन्होंने माकपा व इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि माकपा राज्य में झूठे प्रचार कर लोगों के बीच पहुंचना चाहती है, लेकिन वह यह भूल गयी है कि पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के सत्ता में रहने के दौरान हिंसा की कितनी घटनाएं हुई थीं. माकपा को आईना देखने की जरूरत है. इधर, उनका आरोप है कि भाजपा के रुपयों के बल पर आइएसएफ चल रही है और वह उस दल को कोई तवज्जो नहीं देना चाहती हैं. उन्होंने आह्वान किया है कि पश्चिम बंगाल में माकपा, कांग्रेस और भाजपा एक साथ काम कर रही है. यहां होनेवाले पंचायत चुनाव में उन्हें हराने की जरूरत है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज होगी माइक्रो सर्जरी, तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का किया गया गठन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें