Loading election data...

I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद

ममता बनर्जी ने प्रस्ताव रखा है कि 2 अक्टूबर को मोहनदास कर्मचंद गांधी की जयंती पर दिल्ली के राजघाट से 5 से 6 मुद्दों पर 'I-N-D-I-A' के मुख्य कार्यक्रम की घोषणा की जाए.

By Shinki Singh | September 1, 2023 11:53 AM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिये मुंबई पहुंची हुई है. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि समय बर्बाद करने का समय नहीं है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा 30 सितंबर तक राज्य स्तर पर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो जाए. नीतीश कुमार का कहना है कि बहुत चर्चा हुई है. इस बार जो काम जल्दी करना है वह होना चाहिए. यही बात उद्धव ठाकरे ने भी कही. कांग्रेस नेताओं ने याद दिलाया कि वे नवंबर व दिसंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में व्यस्त रहेंगे. इसलिए उससे पहले ही काम शुरू कर देना चाहिए.

भाजपा के खिलाफ आंदोलन करना आवश्यक

आज की बैठक में तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने प्रस्ताव रखा है कि 2 अक्टूबर को मोहनदास कर्मचंद गांधी की जयंती पर दिल्ली के राजघाट से 5 से 6 मुद्दों पर ‘I-N-D-I-A’ के मुख्य कार्यक्रम की घोषणा की जाए. उनका मानना है कि हमें जल्द से जल्द कार्य शुरु कर देना चाहिए. खास तौर पर भाजपा के खिलाफ जल्द आंदोलन करने की आवश्यकता है.

Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी
ममता ने कहा कि यह लड़ाई भारत की भलाई के लिए : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि विपक्षी गठबंधन ‘ I-N-D-I-A’ की लड़ाई भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की है. उन्होंने कहा कि हम देश की भलाई के लिए लड़ रहे हैं. देश की भलाई के लिये जो कदम उठाये जाना चाहिए वह हम उठायेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को घरेलू वार्ता में ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में सीटों के आवंटन पर जल्द निर्णय लेने की पेशकश की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राज्य स्तर पर सीट बंटवारे पर जल्द चर्चा के लिए कहा है.

Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा

Exit mobile version