Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मिला न्यौता

सीएम ने कहा कि बच्चों को जितना अधिक से अधिक हो सके, भाषाओं के बारे में सिखाना चाहिए. बच्चे जितनी अधिक भाषाओं के बारे में जानेंगे, उनका उतना ही मानसिक विकास होगा और वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले पायेंगे.

By Shinki Singh | February 13, 2024 12:38 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को दो विदेशी संस्थानों का आमंत्रण मिला है और दोनों संस्थाओं ने मुख्यमंत्री को अपना वक्तव्य रखने के लिए आमंत्रित किया है. सुश्री बनर्जी ने स्वयं इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से उनको जून महीने में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों ने भी मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए आमंत्रण भेजा है.

‘बंगाल के कई छात्र विदेशों में कर रहे हैं पढ़ाई’

गौरतलब है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर मॉर्डन स्कूल का उद्घाटन किया. कोलकाता नगर निगम के मेयर और राज्य मंत्री फिरहाद हकीम को स्कूल के पुनर्निर्माण का कार्य सौंपा गया था. जिसे उन्होंने काफी कम समय में पूरा कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के कई छात्र विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं और वहां के संस्थानों के साथ जुड़े हुए हैं. सीएम ने कहा कि बच्चों को जितना अधिक से अधिक हो सके, भाषाओं के बारे में सिखाना चाहिए. बच्चे जितनी अधिक भाषाओं के बारे में जानेंगे, उनका उतना ही मानसिक विकास होगा और वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले पायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नासा में बंगाल के वैज्ञानिक व शोधकर्ता हैं, इसी प्रकार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में बंगाली प्रोफेसरों की संख्या काफी अधिक है.

Also Read: Mamata Banerjee : संदेशखली कांड को लेकर बोलीं ममता बनर्जी,राज्य सरकार उठा रही उचित कदम,राज्यपाल पर किया कटाक्ष
कई बार ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड  से आमंत्रण भेजा गया

यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड में आमंत्रित किया जा चुका है. लेकिन विभिन्न कारणों से उन्हें विश्व के विशिष्ट संस्थानों में से एक इस शिक्षण संस्थान में बोलने का अवसर नहीं मिला. हालांकि इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद ही कहा है कि वह इस बार ऑक्सफोर्ड जरुर जाएंगी. वहां

Also Read: संदेशखाली हिंसा को लेकर स्मृति ईरानी ने ममता सरकार को घेरा कहा, आखिर बंगाल में महिलाओं क्यों नहीं सुरक्षित

Exit mobile version