13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा : महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1, न्यूटाउन में विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल खोलेगा लुलु ग्रुप

मुख्यमंत्री ने कहा कि लुलु ग्रुप को अपने विपणन के लिए आवश्यक सभी फल और सब्जियां पश्चिम बंगाल से प्राप्त होती हैं. कंपनी बंगाल में खाद्य प्रसंस्करण केंद्र खोलने के साथ-साथ मछली और मांस प्रसंस्करण, पोल्ट्री, डेयरी उद्योगों में भी निवेश करने में इच्छा व्यक्त

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) पश्चिम बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अभी विदेश दौरे पर हैं. स्पेन दौरे के बाद मुख्यमंत्री दुबई पहुंची हैं, जहां शुक्रवार को उन्होंने एक के बाद एक कई बैठकों में हिस्सा लिया. स्पेन के बाद अब दुबई से भी निवेशकों ने बंगाल में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बहुराष्ट्रीय ट्रेडिंग कंपनी लुलु ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अशरफ अली के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने बताया कि लुलु ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अशरफ अली के साथ मुलाकात काफी सार्थक रही. हमने राज्य में निवेश समेत विभिन्न क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की संभावना पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 पर बिजनेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1 है.

महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1 है : ममता बनर्जी

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 पर बिजनेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1 है. पश्चिम बंगाल को संयुक्त राष्ट्र से प्रथम पुरस्कार मिला है. यदि आप नासा से लेकर भाषा या शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और भारत के चंद्रमा पर उतरने को देखें, तो मुझे यह कहते हुए गर्व है कि 40 वैज्ञानिक बंगाल से हैं. बंगाल के लोग हर क्षेत्र में बंगाल का नाम रोशन कर रहे है.

लुलु ग्रुप कोलकाता के न्यूटाउन में बनायेगा एक विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर बैठक के संबंध में जानकारियां साझा करते हुए कहा कि शुक्रवार की बैठक में बंगाल के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि लुलु ग्रुप कोलकाता के न्यूटाउन में एक विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल बनायेगा. इसके साथ ही दुनिया के सभी देशों में लुलु ग्रुप के सभी शॉपिंग मॉल्स में पश्चिम बंगाल सरकार के ब्रांड ””विश्वबांग्ला”” के लिए भी अलग से ””काउंटर”” खोले जायेंगे. वहां सिर्फ ””विश्वबांग्ला”” उत्पाद ही बेचे जायेंगे.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल कंपनी ने बंगाल में कौशल विकास की परियोजनाओं में दिखायी दिलचस्पी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लुलु ग्रुप को अपने विपणन के लिए आवश्यक सभी फल और सब्जियां पश्चिम बंगाल से प्राप्त होती हैं. कंपनी बंगाल में खाद्य प्रसंस्करण केंद्र खोलने के साथ-साथ मछली और मांस प्रसंस्करण, पोल्ट्री, डेयरी उद्योगों में भी निवेश करने में इच्छा व्यक्त की है. साथ ही कंपनी ने बंगाल में कौशल विकास की परियोजनाओं में भी दिलचस्पी दिखायी है. मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि उन्होंने लुलु समूह के प्रतिनिधियों को नवंबर महीने में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता कंपनी ने कई वर्ष पहले निर्यात कारोबार शुरू किया

गौरतलब है कि लुलु समूह के प्रमुख्य यूसुफ अली मुसलियाम वेट्टिल अब्दुल कादेर, केरल के त्रिशूर के मूल निवासी हैं. उनके चाचा एमके अब्दुल्ला इस कंपनी के संस्थापक हैं. कंपनी का मुख्यालय अबू धाबी स्थित है. समूह के संयुक्त अरब अमीरात, भारत, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, ओमान, मिस्र, मलेशिया, इंडोनेशिया में कुल 234 स्टोर हैं. कंपनी ने कई वर्ष पहले निर्यात कारोबार शुरू किया है और कंपनी का होटल और रियल एस्टेट व्यवसाय भी है. केरल के अलावा लुलु ग्रुप ने भारत के कई राज्यों में निवेश है. लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल इनके द्वारा ही बनाया गया है.

Also Read: बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें