17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: शुभेंदु अधिकारी के लिए सीएम ममता ने दिखाई ‘दरियादिली’, विधानसभा से सस्पेंड होने से बचाया, जानिए क्यों

पश्चिम बंगाल के विधानसभा सत्र में सीएम ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के लिए दरियादिली दिखाई है. ममता ने अधिकारी को सदन से सस्पेंड होने से बचाया है.

CM Mamata Banerjee save Suvendu Adhikari from Suspension: पश्चिम बंगाल के विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विपक्ष के लिए दरियादिली देखने को मिली है. सोमवार को उन्होंने बीजेपी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को विधानसभा में सस्पेंड होने से बचाया है. दरअसल, शुभेंदु अधिकारी ने धन के दुरुपयोग और वरिष्ठ नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाया था. उनके आरोपों को स्पीकर बिमन बनर्जी ने रिकॉर्ड पर जानें नहीं दिया. इस बात से शुभेंदु नाराज हो गए और बीजेपी विधायकों के साथ सदन का बहिष्कार किया.

शुभेंदु के लिए संकटमोचक बनीं ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी विधानसभा से सस्पेंड होने से बच गए. ममता ने कहा कि ‘विपक्ष के नेता का व्यवहार कितना शर्मनाक है. वह हमेशा यही करते हैं. वह हर जगह औऱ हमारे खिलाफ भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मैं उनकी ओर से माफी मांगती हूं. कृप्या उन्हें माफ कर दें’. ममता बनर्जी के माफी मांगने के बाद शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विधासभा से सस्पेंशन का प्रस्ताव वापस लिया गया.

शुभेंदु को निलंबित करने का आया था प्रस्ताव

विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बताया गया कि कार्य संचालन नियमावली के नियम 228 के तहत शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ स्पीकर के कार्य पर आरोप लगाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव में यह मांग की गई थी कि उन्हें 20 फरवरी तक सदन से सस्पेंड कर दिया जाए. बंगाल विधानसभा में यह प्रस्ताव उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने पेश किया था. इस प्रस्ताव के आने के बाद अधिकारी को थोड़े देर के लिए सस्पेंड भी किया गया था पर खुद सीएम ममता बनर्जी के आग्रह के बाद उनका सस्पेंशन और प्रस्ताव वापस ले लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें