13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने भाजपा पर कसा तंज, बंगाल में रोजगार के अवसर बंद होने के लिये राम-बाम जिम्मेदार

राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. लेकिन हम इसे लेकर केंद्र सरकार के आगे नही झुकेंगे. केंद्र सरकार जीएसटी हमारे राज्य से वसूल कर ले जा रही है. मुख्यमंत्री ने कटाक्ष कर कहा की अब यह हालत हो जायेगी की नकुल दाना खरीदने में जीएसटी देना पड़ेगा.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिला दौरा के क्रम में बुधवार को बर्दवान गोदारा मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रशासनिक सभा मंच में भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई परियोजना का उद्घटना और शिलान्यास किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर तंज कसा है. उनका कहना है कि बंगाल में रोजगार के अवसर बंद होने के लिये राम और बाम जिम्मेदार है. इसके साथ ही सीएम ने कहा हमारे ही हक का पैसा नही दे रही केंद्र सरकार. राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. लेकिन हम इसे लेकर केंद्र सरकार के आगे नही झुकेंगे. केंद्र सरकार जीएसटी हमारे राज्य से वसूल कर ले जा रही है. साड़ी से लेकर खाने तक के सामानों में लोगों को जीएसटी देना पड़ रहा है. खुदरा कारोबार करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने कटाक्ष कर कहा की अब यह हालत हो जायेगी की नकुल दाना खरीदने में जीएसटी देना पड़ेगा.

बर्दवान जिले में कई परियोजनाओं का उद्घाटन

आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री का यह आखिरी प्रशासनिक सभा है. आज सभा मंच से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिले के गलसी एक ब्लॉक के तीन पुलों का उद्घाटन किया. गलसी एक ब्लॉक के बुदबुद थाना अंतर्गत चाकतेतुल ग्राम पंचायत और लोहा कृष्णरामपुर ग्राम पंचायत के निवासी क्षेत्र में सिंचाई नहर पर जर्जर पुल की जगह नए पुल की मांग कर रहे थे. पहले से मौजूद सेतु पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. दोनों ही ग्राम पंचायत के हजारों लोग प्रतिदिन उक्त जर्जर सेतु से होकर गुजरते थे. पूर्व बर्दवान के अलावा, पश्चिम बर्दवान और यहां तक ​​कि दामोदर नदी के पार बांकुड़ा जिले से भी कई लोग इस मार्ग से पानगढ़ आते जाते थे.

Also Read: पानागढ़ के कार सेवकों को मिला अयोध्या जाने का न्योता, जेल में बिताए यातनाओं को किया याद
गलसी एक ब्लॉक के तीन सेतु का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

गलसी एक पंचायत समिति अध्यक्ष अनुप चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार ने करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तीन नये पुल बनाये हैं. परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. आज मुख्यमंत्री इस सरकारी सभा मंच से उक्त सेतु का उद्घाटन किया. इससे अब दो ग्राम पंचायत के अलावे तीन जिलों के लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही सीएम ने इस दिन मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सभा मंच से ही पश्चिम और पूर्व बर्दवान जिले में 547 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास में उल्लेखनीय हैं बर्दवान आरामबाग रोड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, 200 लड़कों और 200 लड़कियों के लिए नए छात्रावास भवन का शिलान्यास, 36 स्कूलों में 36 विज्ञान प्रयोगशालाएं, 30 पुस्तकालयों का निर्माण, कई परियोजनाओं आदि का शिलान्यास हुआ.

Also Read: कांग्रेस पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी,टूटा I.N.D.I.A गठबंधन ! बंगाल में भाजपा काे अकेले ही मात देने का किया ऐलान
पेयजल आपूर्ति प्रणाली सहित कई चीजों का सीएम ने किया उद्घाटन

पथश्री परियोजना के तहत जिले भर में 519.58 किमी लंबी 390 सड़कें, रायना दामिन्या वाया गोतान में सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य, कटवा जिला अस्पताल में 100 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल, कई पाइप लाइन पेयजल परियोजना स्थापित की गई हैं.इसके अलावा पूर्व बर्दवान जिले के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्मित ऑक्सीजन मैनिफोल्ड भवन, यूरोलॉजी मशीन की स्थापना पर 47 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री पश्चिम बर्दवान जिले में दुर्गापुर सरकारी आईटी कार्यशाला भवन के लिए ऊर्ध्वाधर विस्तार, पाइप जलापूर्ति, सड़क नवीकरण, नई सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई, पेयजल आपूर्ति प्रणाली सहित कई चीजों का उद्घाटन किया गया.जिला प्रशासन के मुताबिक इस प्रशासनिक बैठक के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी है. मंच पर मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री मलय घटक, प्रदीप मजूमदार, स्वपन देबनाथ, सिद्दीकुल्ला चौधरी, विधायक और सांसद भी मौजूद थे.

Also Read: Good News : आसनसोल रेल मंडल की अनूठी पहल ,ट्रेन की बेसिन और शौचालय में अब नहीं खत्म होगा पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें