20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि स्पेन स्थित कपड़ा कंपनी टेम्पे ग्रुपो इंडीटेक्स (जारा) के क्रिसमस से पहले राज्य में उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है. ममता बनर्जी अभी स्पेन की 12 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा का एक लक्ष्य बंगाली फुटबॉल में सुधार और आधुनिकीकरण करना था. मैड्रिड में ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेवेज के साथ दीदी की बैठक के कार्यक्रम की घोषणा बंगाल की मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने से पहले स्पेनिश फुटबॉल लीग अधिकारियों ने की थी. बैठक गुरुवार शाम को हुई. बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार और ला लीगा के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली और कोलकाता फुटबॉल प्रमुख मोहन बागान और मोहम्मडन की उपस्थिति में स्पेनिश फुटबॉल ला लीगा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया.

ला लीगा का बंगाल में स्वागत है : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में आपका स्वागत है. आप फुटबॉल के प्रति बंगाल की अतुलनीय दीवानगी को महसूस कर सकते हैं. बैठक के बाद ला लीगा अध्यक्ष ने कहा, हम जानते हैं कि भारत में फुटबॉल प्रशंसकों की सबसे बड़ी संख्या बंगाल में है. बंगाल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. भारतीय फुटबॉल के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी यहीं से निकले हैं. हम बंगाल में फुटबॉल के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. हमने उस उद्देश्य के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया हैं. तेवाज ने आगे कहा फुटबॉल में तभी सुधार होगा जब विभिन्न क्लब और राजनीतिक नेता मदद करेंगे. यह पूरी दुनिया पर लागू होता है. मुझे यकीन है कि पश्चिम बंगाल में दोनों हैं. ला लीगा बंगाल में फुटबॉल के विकास में अहम भूमिका निभाना चाहता है.

Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी भविष्य का मेस्सी बंगाल से ही बनेगा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें फुटबॉल पसंद है. अगर आप बंगाल के हर गांव में जाएंगे तो भले ही आपको कुछ और न मिले फुटबॉल जरूर मिलेगा. भविष्य का मेस्सी वहीं से बनेगा. बैठक में ममता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अलापन बनर्जी और उद्योग विभाग की प्रधान सचिव वंदना यादव मौजूद थीं. कलकत्ता के मोहन बागान के देबाशीष दत्ता और मोहम्मडन के इश्तियाक अहमद, बैठक में ईस्ट बंगाल इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन की ओर से आदित्य अग्रवाल भी मौजूद रहे.

स्पेन में भारतीय राजदूत दिनेश पटनायक ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

स्पेन में भारतीय राजदूत दिनेश पटनायक ममता बनर्जी से मिलने उनके होटल पहुंचे थे.वह ला लीगा प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक तक भी रुके रहे. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंच पर पटनायक भी मौजूद थे. उन्होंने भारतीय फुटबॉल के प्रति प्रशंसकों के जुनून, आईएसएल में स्पेनिश खिलाड़ियों की भागीदारी पर प्रकाश डाला.

Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा सीएम ने जब मेड्रिड की सड़क पर बजाया अकॉर्डियन

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फिलहाला स्पेन दौरे पर हैं और इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री को स्पेन के मैड्रिड शहर में सड़क पर अकॉर्डियन बजाते हुए देखा जा रहा है. इससे पहले वृहस्पतिवार सुबह मुख्यमंत्री ने मैड्रिड शहर में मॉर्निंग वॉक किया, जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें दिख रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैड्रिड में साड़ी और चप्पल पहनकर जॉगिंग के लिए निकलीं थी. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि फिट रहें, स्वस्थ रहें.

Also Read: Entertainment News Live: अमिताभ बच्चन को राखी बांधने मुंबई आईं ममता बनर्जी, सामने आया ये वीडियो ड्रिड में साड़ी और चप्पल पहनकर जॉगिंग के लिए निकलीं थी मुख्यमंत्री

जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी मैड्रिड के एक पार्क में अपने दल के सदस्यों के साथ जॉगिंग कर रही थीं. उन्होंने एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया. इसमें उन्होंने लिखा कि ताजा करने वाली सुबह. एक अच्छी जॉगिंग आपको आने वाले दिन के लिए ऊर्जावान बना सकती है. फिट रहें, सभी स्वस्थ रहें! इसके बाद एक अन्य वीडियो में वह पार्क में एक बॉक्स के आकार के संगीत वाद्ययंत्र अकॉर्डियन पर धुन बजाते हुए दिख रही हैं.

Also Read: बंगाल : अभिषेक बनर्जी पहुंचे ईडी कार्यालय, साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था स्पेन की कपड़ा कंपनी दिसंबर से बंगाल में उत्पादन शुरू करेगी: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि स्पेन स्थित कपड़ा कंपनी टेम्पे ग्रुपो इंडीटेक्स (जारा) के क्रिसमस से पहले राज्य में उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है. ममता बनर्जी अभी स्पेन की 12 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा राज्य सरकार कंपनी को अन्य सभी सहायता के अलावा रियायती दाम पर 100 एकड़ जमीन भी उपलब्ध कराएगी.

Also Read: बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें