Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, वोट आने पर नागरिकता पर सियासत करती है बीजेपी

दुनिया का कोई भी धर्म हमें हिंसा का प्रचार करना नहीं सिखाता. सभी धर्म हमें अधिक दयालु होना तथा प्रेम और भाईचारा फैलाना सिखाते हैं. हम केवल चुनाव आने पर या राजनीति करने के लिए धर्मों का सम्मान करने में विश्वास नहीं करते हैं

By Shinki Singh | December 28, 2023 2:16 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने उत्तर 24 परगना के देगंगा में कहा कि जब वोट आता है तो बीजेपी नागरिकता पर राजनीति करती है. ममता बनर्जी ने मतुआ समुदाय से कहा कि आप सभी नागरिक हैं. नई नागरिकता एक दिखावा है, समाज को समाज से बांटने का प्रयास है. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भारत अब एक ऐसा लोकतंत्र है जो केंद्रीय एजेंसियों द्वारा संचालित हो रहा है. भाजपा नागरिकता के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है, राजनीतिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है.

भाजपा वोट आने पर नागरिकता पर सियासत करती है बीजेपी

बंगाल में सीएए लागू करने काे लेकर भाजपा राजनीति कर रही है. आपमें से प्रत्येक नागरिक है. नहीं तो किसी के पास राशन कार्ड, पैन कार्ड नहीं होता. ममता बनर्जी का दावा है कि बीजेपी नागरिकता कानून के नाम पर समाज में मतभेद पैदा करने का प्रयास कर रही है. लोकसभा चुनाव सामने हैं और राज्य की राजनीति में मतुआ वोट काफी अहम है. इसलिए आज ममता बनर्जी की टिप्पणी काफी अहम मानी जा रही है. ममता बनर्जी का कहना है कि तृणमूल बंगाल की जनता के साथ है.

Also Read: West Bengal : शुभेंदु अधिकारी ने किया कटाक्ष, राजीव कुमार को ममता बनर्जी ने दिया रिटर्न गिफ्ट
हमे सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को पार्टी विचारधाराओं से परे सभी धर्मों के सम्मान के महत्व पर जोर दिया. उत्तर 24 परगना जिले के चकला में बाबा लोकनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं बनर्जी ने चुनाव के दौरान ‘‘धर्मों का राजनीतिकरण’’ बंद करने का आग्रह किया. किसी का नाम लिए बिना तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. दुनिया का कोई भी धर्म हमें हिंसा का प्रचार करना नहीं सिखाता. सभी धर्म हमें अधिक दयालु होना तथा प्रेम और भाईचारा फैलाना सिखाते हैं. हम केवल चुनाव आने पर या राजनीति करने के लिए धर्मों का सम्मान करने में विश्वास नहीं करते हैं.

Exit mobile version