13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : केंद्र से बकाए की मांग पर रात भर धरना मंच पर रहीं ममता बनर्जी,बच्चों के साथ खेली बॉस्केट बॉल

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रेड रोड पर धरने के दौरान घोषणा की कि बकाया फंड के भुगतान की मांग पर यह धरना 13 फरवरी तक चलेगा. तृणमूल व उसकी छात्र, युवा, महिला व अन्य इकाइयों द्वारा यह कार्यसूची जारी रहेगी.

पश्चिम बंगाल के बकाया की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) का धरना ठंड के बीच रात भर जारी रहा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार सुबह टहलने भी गईं. ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं के साथ शुक्रवार दोपहर को कोलकात के मैदान क्षेत्र में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के सामने प्रर्दशन शुरु किया था. बनर्जी के साथ मंत्री फिरहाद हाकिम और अरूप विश्वास समेत कई नेता रात में धरना स्थल पर ही रुके थे. सुबह वह पास के रेड रोड पर टहलने गईं और एक बास्केटबॉल मैदान का भी दौरा किया.

ममता बनर्जी ने किया मॉर्निंग वॉक

टीएमसी के एक नेता ने बताया, “इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था इस दौरान ममता बनर्जी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह की सैर के लिए निकलीं थी.इस बीच एक बास्केटबॉल मैदान में कुछ खिलाड़ियों को देखकर वह रुक गईं और उनसे बात की. उन्होंने खेल और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली गेंद के बारे में भी जानकारी ली. ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर राज्य की मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का हजारों करोड़ रुपये बकाया है. धरना रविवार तक जारी रहेगा, सोमवार से राज्य का बजट सत्र शुरू हो रहा है.

Also Read: तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में शुरू हुई जुबानी जंग, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CAG रिपोर्ट को बताया निराधार
बकाया फंड के भुगतान की मांग पर 13 तक जारी रहेगा धरना : सीएम

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रेड रोड पर धरने के दौरान घोषणा की कि बकाया फंड के भुगतान की मांग पर यह धरना 13 फरवरी तक चलेगा. तृणमूल व उसकी छात्र, युवा, महिला व अन्य इकाइयों द्वारा यह कार्यसूची जारी रहेगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि बकाये फंड के भुगतान की मांग पर चार फरवरी को धरना की कमान तृणमूल युवा कांग्रेस संभालेगी, जबकि पांच फरवरी को तृणमूल छात्र परिषद, छह फरवरी को तृणमूल महिला कांग्रेस, सात को तृणमूल ट्रेड यूनियन, आठ को तृणमूल माइनॉरिटी सेल और एससी, एसटी व ओबीसी सेल इस कार्यसूची को संभालेंगे. अगले दिन यानी नौ फरवरी को धरना की कमान दक्षिण 24 परगना तृणमूल जिला कमेटी, 10 को उत्तर 24 परगना तृणमूल जिला कमेटी, 11 को हावड़ा तृणमूल जिला कमेटी, 12 को हुगली तृणमूल जिला कमेटी और 13 फरवरी को पूर्व व पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला कमेटियां धरना कार्यसूची को संभालेंगी.

Also Read: Mamata Banerjee : कांग्रेस पर ममता बनर्जी ने कसा तंज कहा, दम हो ताे वाराणसी में भाजपा को हरा कर दिखायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें