Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का केन्द्र को अल्टीमेटम,7 दिन में लौटाएं बंगाल का फंड वरना होगा बड़ा आन्दोलन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा गया कि 28 जनवरी के दिन ममता और राहुल गांधी एक ही समय में उत्तर बंगाल में रह रहे हैं. क्या कोई मीटिंग होगी. इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा मेरा प्रोग्राम पहले से ही तय है.

By Shinki Singh | January 27, 2024 12:58 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र को 100 दिन के काम समेत विभिन्न परियोजनाओं के लिए पैसा जुटाने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा, अगर 7 दिन के अंदर बकाया पैसा नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन होगा. ममता बनर्जी ने एक बार फिर दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राहुल गांधी के निमंत्रण के बारे में उन्हें फोन नहीं किया. ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र हमें बकाया पैसा देना नहीं चाहता है, बड़ी रकम बकाया है. बार-बार मांगने के बावजूद वे भुगतान नहीं कर रहे हैं. अधिकारी स्तर पर बैठक भी हुई अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई ताे तृणमूल कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगा.

फरवरी की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस का बड़ा आंदोलन करने की तैयारी

मुख्यमंत्री की बातों से साफ है कि पार्टी फरवरी की शुरुआत से बकाया वसूली की मांग को लेकर बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. गठबंधन से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने राज्य कांग्रेस के लगातार भाजपा समर्थक बयानों और उनके कारण गठबंधन के उलझनों पर नाराजगी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री से पूछा गया कि 28 जनवरी के दिन ममता और राहुल गांधी एक ही समय में उत्तर बंगाल में रह रहे हैं. क्या कोई मीटिंग होगी. इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा मेरा प्रोग्राम पहले से ही तय है. अगर वह आएंगे तो एक कप चाय पिएंगे. इससे ज्यादा कुछ नहीं. तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी यह तय है.

Also Read: Mamata Banerjee : 28 जनवरी से जिलों का दौरा करेंगी ममता बनर्जी, कर सकती है कई बड़ी घोषणाएं
सांसद अभिषेक बनर्जी ने राजभवन के समाने कई दिनों तक दिया धरना

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने कई दिनों तक धरना दिया था. अभिषेक ने केंद्र सरकार की ओर से कथित तौर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का बकाया पैसा रोके जाने पर केवल भाजपा नीत केंद्र सरकार ही नहीं, बल्कि राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस की फिर आलोचना की थी. हालांकि बाद में राज्यपाल ने आश्वासन दिया था कि इस मामले पर कार्रवाई करेंगे.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की सड़क दुर्घटना के बाद पहली तस्वीर आई सामने, जानें सीएम ने क्या कहा…

Exit mobile version