पानागढ़ (मुकेश तिवारी): पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus Spyware) के मुद्दे पर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. तृणमूल (TMC) कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार पर हमलावर है. उसका आरोप है कि बंगाल चुनाव (Bengal Chunav 2021) के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) के फोन की पेगासस (Pegasus Snoopgate) के जरिये निगरानी की गयी. इस मुद्दे पर संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है.
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) इसे लोकतांत्रिक देश के लिए बहुत बड़ा खतरा बता रही हैं. इसके खिलाफ जोर-शोर से प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार से जवाब मांगा जा रहा है. कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. लेकिन, इस बहस के बीच पश्चिम बंगाल में तीन दशक से अधिक शासन करने वाली पार्टी माकपा ने ममता बनर्जी (TMC Chief Mamata Banerjee) को भी कठघड़े में खड़ा कर दिया है.
वामदलों की अगुवाई करने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता सूर्यकांत मिश्र (CPM Leader Surjya Kant Mishra) ने कहा है कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पेगासस का इस्तेमाल नहीं करती. वह अपने विरोधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करती है. श्री मिश्र ने कहा कि पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus Spyware News) के जरिये किसी की भी निगरानी कराने के वे खिलाफ हैं, लेकिन बंगाल सरकार पुलिस के जरिये जो जासूसी करवाती है, उसका क्या?
Also Read: दिल्ली यात्रा से पहले ममता बनर्जी टीएमसी संसदीय दल की नेता चुनीं गयीं
माकपा महासचिव सूर्यकांत मिश्र (CPIM General Secretary Surjya Kant Mishra) ने बीरभूम जिला (Birbhum District) के सिउड़ी में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार देश और राज्य में विभाजन की राजनीति कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार के पीछे आरएसएस कार्य कर रहा है. देश के किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है.
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और प्रदेश के वरिष्ठ सीपीएम नेता सूर्यकांत मिश्र (CPIM Leader Surjya Kant Mishra) ने कहा कि पेगासास का उनकी पार्टी विरोध करती है. लेकिन, यह भी सच्चाई है कि राज्य सरकार पुलिस के जरिये विरोधी दलों के नेताओं के फोन टैप (Phone Tapping) करवाती है. इसके कई उदाहरण मौजूद हैं. श्री मिश्र ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
श्री मिश्र ने कहा कि राज्य में हजारों पद रिक्त पड़े हैं. बहाली नहीं हो रही है. देश भर में रोजगार के लिए हाहाकार मचा हुआ है. अस्पताल में स्वीपर के पद के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवा आवेदन कर रहे हैं. कहा कि देश और राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. सत्ताधारी दल अपनी सहूलियत के हिसाब से राजनीति कर रही हैं. ऐसी सभी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा.
Posted By: Mithilesh Jha