पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी की अध्यक्षता में गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आज
सागरद्वीप के दौरे के समय मुख्यमंत्री कपिल मुनि मंदिर जायेंगी और वहां पूजा-अर्चना करेंगी और साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. बताया गया है कि इस दौरान मुख्यमंत्री वहां नयी योजनाओं की भी घोषणा कर सकती हैं.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में होने वाले गंगासागर मेला की तैयारियों को लेकर आज राज्य में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की अध्यक्षता में यह बैठक नबान्न सभाघर में होगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से बुलाये गये इस बैठक में राज्य के 15 शीर्ष मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, राज्य के डीजीपी सहित राज्य के 18 विभागों के सचिवों को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा गंगासागर मेले से सीधे तौर पर जुड़े स्वयंसेवी संगठनों को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है.
गंगासागर मेला को लेकर मुख्यमंत्री दे सकती हैं कई निर्देश
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बैठक में गंगासागर मेला के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री मंत्रियों व विभागीय सचिवाें को कई निर्देश दे सकती हैं. वहीं, नबान्न सभाघर में बुधवार को बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सागरद्वीप भी जायेंगी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री तीन व चार जनवरी को गंगासागर के दौरे पर रहेंगी. सागरद्वीप के दौरे के समय मुख्यमंत्री कपिल मुनि मंदिर जायेंगी और वहां पूजा-अर्चना करेंगी और साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. बताया गया है कि इस दौरान मुख्यमंत्री वहां नयी योजनाओं की भी घोषणा कर सकती हैं.
Also Read: ‘CAA को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता’, ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए बोले अमित शाह