Sarkari Naukri: ममता बोलीं, आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं, 2400 कांस्टेबलों की होगी बहाली
Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि आतामहत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. यदि कोई मानसिक परेशानी है, डिप्रेशन है, तो बात कीजिए. आत्महत्या क्यों? आत्महत्या कोई हल नहीं है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि आतामहत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. यदि कोई मानसिक परेशानी है, डिप्रेशन है, तो बात कीजिए. उसका समाधान कीजिए. आत्महत्या क्यों? आत्महत्या कोई हल नहीं है.
ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है. 2400 कांस्टेबल की नियुक्ति बहुत जल्द की जायेगी. लीव कंपनसेशन डे 52 से बढ़ाकर 60 दिन करने का प्रस्ताव किया गया है. यदि आप डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं, तो उस पर चर्चा कीजिए.
ममता बनर्जी ने पुलिसकर्मियों को आश्वस्त करने की कोशिश की है कि उनके काम के दबाव को कम करने के प्रयास सरकार कर रही है. उनकी सुविधाएं बढ़ाने पर काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मियों को भी स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ दिया जाये.
Also Read: बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार ने मोदी सरकार के खिलाफ खेला बड़ा गेम
उन्होंने कहा कि फेक वीडियो वायरल हो रहे हैं. अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है, जिसे रोकना होगा. कहा गया है कि आत्मसमर्पण करने वाले कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के उग्रवादियों को नौकरी दी जायेगी. सरेंडर करने वाले माओवादियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी तरह-तरह के वादे लोगों से कर रही हैं. हर वर्ग के लोगों से अपनापन दिखा रही हैं. उनके वादों पर भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल कटाक्ष भी करते हैं. बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Posted By : Mithilesh Jha