WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास
ममता बनर्जी ने जानकारी दे दी थी कि वह दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली आएंगी. इसके अलावा तृणमूल ने बकाया का भुगतान नहीं मिलने पर राजधानी की सड़कों पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को बागडोगरा हवाईअड्डे पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार और तृणमूल उत्तर बंगाल के विकास में बाधा बन रही है. शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए कंचनजंघा स्टेडियम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा, ‘हम राजनीति कम विकास पर विश्वास ज्यादा करते है . लेकिन इसके बावजूद कई लोग हमारे खिलाफ बयानबाजी करने में व्यस्त दिख रहे है. ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार सुनो, हम चुनाव के दौरान सिर्फ पांच किलोग्राम चावल और आटा नहीं देते हैं, मैं साल भर देती हूं. फिर वोट आया है तो घंटी बजने लगी है. ये देव, वो देव कह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ”उत्तर बंगाल आज वंचित नहीं है. आज उत्तर बंगाल विकसित है. सीना तानकर खड़े होने की ताकत.”
19 दिसंबर को I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में होंगी शामिल
मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को दिल्ली जायेंगी. 19 दिसंबर को ‘I-N-D-I-A ‘ गठबंधन की बैठक में शामिल होगी. अगले दिन यानी 20 दिसंबर को ममता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात है. मुख्यमंत्री ने पहले ही समय मांगा था. मंगलवार सुबह पता चला कि प्रधानमंत्री ने 20 दिसंबर का समय दिया है. सिलीगुड़ी में प्रशासनिक बैठक से ममता ने कहा, ”मैंने प्रधानमंत्री समय मांगा था उन्होंने समय दिया है. वहा जाकर मैं बंगाल के अधिकारों की बात करुंगी. मैं स्पष्ट कर दूं, हमें हमारे पैसे दे दीजिए.
Also Read: Photos : मैं 49 साल की हूं, अगले 30 साल तक संसद के अंदर और बाहर लड़ती रहूंगी : महुआ मोइत्रा
केंद्र सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से बंगाल का बकाया पैसा नहीं दे रही
केंद्र सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से बंगाल का बकाया पैसा नहीं दे रही है. 100 दिन का काम, आवास योजना, सड़क योजना का पैसा रोक दिया गया है. इसी सिलसिले में पिछले अक्टूबर में बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के ‘कमांडर’ अभिषेक बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में दिल्ली में अभियान भी चलाया गया था. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ कर दिया कि उन्हें पैसे देने का कोई अधिकार नहीं है. अगर कुछ किया जा सकता है तो सिर्फ प्रधानमंत्री ही कर सकते हैं. हालांकि उससे काफी पहले ही ममता ने जानकारी दे दी थी कि वह दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली आएंगी. इसके अलावा तृणमूल ने भुगतान नहीं मिलने पर राजधानी की सड़कों पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
Also Read: WB : ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष कहा, बंगाल का बकाया 1.15 लाख करोड़ जारी करें या कुर्सी छाेड़ दें