Mamata Banerjee Viral Video : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. इस वीडियो में वह खास तरह का व्यंजन बनातीं नजर आ रहीं हैं. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट़वीट किया है. वीडियो आज सुबह का बताया जा रहा है जिसमें ममता बनर्जी सफेद साड़ी में नजर आ रहीं हैं. उनके हाथ में कुछ नजर आ रहा है और वह एक खास व्यंजन मोमो बनाती दिख रहीं हैं.
वीडियो दार्जिलिंग का है और वह एक लोकल स्टॉल में बैठकर मोमो बनातीं दिख रहीं हैं. वीडियो में उनके साथ दो महिलाएं भी दिख रहीं हैं जो इस स्टॉल में कार्यरत हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि ममता बनर्जी बहुत ही कुशलता से मोमो तैयार कर रहीं हैं. मोमो बनाने में वह अपने दोनों हाथों का यूज कर रहीं हैं. उनकी इस कुकिंग को कैमरे में कैद किया गया जो बाद में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee displayed her culinary skills as she prepared momos at a local stall in Darjeeling earlier today pic.twitter.com/rcd10keMwt
— ANI (@ANI) July 14, 2022
यहां चर्चा कर दें कि ममता बनर्जी जब उत्तर बंगाल जाती हैं, तो अक्सर उनका ऐसा वीडियो सामने आता है. कभी वो मोमो बनाती हैं, तो कभी फुचका बनाकर खिलाती दिख जातीं हैं. वहीं जब ममता बनर्जी जब दक्षिण बंगाल जाती हैं तो चाय बनाकर पिलाती हैं. यदि आपको याद हो तो पिछले साल ममता बनर्जी जब मिदनापुर के दौरे पर थीं तो उस दौरान उन्होंने सड़क किनारे चाय दुकान पर अपनी कार रोक दी थी और चाय बनाकर लोगों को पिलाती नजर आयी थी.
गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा कि शांति व्यवस्था रहने पर ही पहाड़ का विकास हो सकेगा. इसलिए हमें यहां शांति व्यवस्था कायम रखना होगा. ऐसे लोगों से सजग रहना होगा, जो यहां हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहाड़ पर शांति व्यवस्था कायम कर, यहां तेजी से विकास कार्य को आगे बढ़ाना चाहती हैं. मुख्यमंत्री ने पहाड़ के लोगों से धंधेबाज नेताओं व मौकापरस्तों के झांसे में नहीं आने की अपील की.
दार्जिलिंग के मॉल में जीटीए के शपथ ग्रहण समारोह के मंच से मुख्यमंत्री ने जीटीए के नये नेतृत्व को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विकास कार्य में हर मदद का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि मंगलवार को जीटीए के नवगठित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोरचा (बीजीपीएम) के नव निर्वाचित सदस्यों ने अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली.