COVID-19 पर फर्जी जानकारियां पोस्ट करने वालों को ममता बनर्जी ने दी चेतावनी

mamata banerjee warned : govt agencies will punish for posting fake information on COVID-19 कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने को लोगों को चेतावनी दी है कि वे कोविड-19 को लेकर फर्जी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें. उन्होंने कहा है कि फेक न्यूज पोस्ट या साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उन्हें दंडित किया जायेगा.

By Mithilesh Jha | March 28, 2020 8:58 AM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने को लोगों को चेतावनी दी है कि वे कोविड-19 को लेकर फर्जी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें. उन्होंने कहा है कि फेक न्यूज पोस्ट या साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उन्हें दंडित किया जायेगा.

राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबर चल रही है कि एक डॉक्टर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को देखने के बाद बीमार पड़ गया. जांच एजेंसियां इस गलत जानकारी की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है.

उन्होंने लोगों से ऐसी जानकारियां नहीं साझा करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे करने वालों को दंडित किया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और कोविड-19 को फैलने से रोकने में राज्य सरकार के कदमों की तारीफ की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ममता बनर्जी से बात की और कोविड-19 से जुड़ी राज्य की स्थिति की जानकारी ली.

Exit mobile version