ममता बनर्जी ने अपने ही मंत्री श्रीकांत महता को दी चेतावनी, कहा- जून मालिया से माफी मांगो

बंगाल सरकार में उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के प्रभावशाली नेता श्रीकांत महता ने रविवार को एक बयान में कहा था कि मनोरंजन जगत से संबंध रखने वाले तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक और सांसद लुटेरे बन गये हैं तथा पार्टी के शीर्ष नेता ईमानदार कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 1:21 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने राज्यमंत्री श्रीकांत महता को चेतावनी देते हुए मनोरंजन जगत से संबंध रखने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर आगाह किया है. तृणमूल कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने श्रीकांत महता को इस मामले में माफी मांगने के लिए भी कहा है.

श्रीकांत महता के विवादित बयान से ममता बनर्जी नाराज

तृणमूल कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रीकांत महता की विवादित टिप्पणी के लिए नाराजगी जतायी और उन्हें भविष्य में विवादास्पद टिप्पणी नहीं करने की चेतावनी दी है. श्री महता से इस मामले में माफी मांगने के लिए भी कहा गया है.

Also Read: नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती, जून मालिया पर बयान देकर श्रीकांत महतो ने बढ़ायी ममता बनर्जी की मुश्किलें

श्रीकांत महता ने कहा था- लुटेरे बन गये हैं कई विधायक-सांसद

दरअसल, बंगाल सरकार में उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के प्रभावशाली नेता श्रीकांत महता ने रविवार को एक बयान में कहा था कि मनोरंजन जगत से संबंध रखने वाले तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक और सांसद लुटेरे बन गये हैं तथा पार्टी के शीर्ष नेता ईमानदार कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं.

तृणमूल ने श्रीकांत महतो को जारी किया नोटिस

श्रीकांत महता की इस टिप्पणी पर नया विवाद खड़ा हो गया. तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने श्रीकांत महता को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी टिप्पणी से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद श्रीकांत महता की सुरक्षा भी कथित तौर पर कम कर दी गयी है.

नुसरत और मिमी के खिलाफ भी की थी टिप्पणी

उल्लेखनीय है कि श्रीकांत महता ने कई तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का नाम लिया था. इनमें बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्रियों नुसरत जहां रूही और मिमी चक्रवर्ती के भी नाम शामिल थे. श्रीकांत महता ने कहा था कि कुछ लोग लूट रहे हैं और पार्टी में उन्हीं लोगों को महत्व दिया जा रहा है. ऐसे में कोई समर्पित कार्यकर्ता पार्टी के लिए कैसे काम कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version