कूचबिहार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि चुनाव आते-आते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जय श्रीराम कहने लगेंगी. कूचबिहार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का शुभारंभ करते हुए श्री शाह ने ये बातें कहीं.
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम कहना अपराध है, क्योंकि यहां की सरकार एक समुदाय विशेष के लोगों का तुष्टिकरण करती है. श्री शाह ने लोगों से अपील की कि वे इस बार बंगाल में भाजपा की सरकार बनायें. नयी सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा के साथ-साथ रामनवमी भी होगी. कूचबिहार के रासमेला मैदान में श्री शाह ने कहा कि बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत है.
श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ विवाद करना चाहती हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया.
श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर बंगाल को बेहतरीन और देश के सबसे बढ़िया पर्यटन केंद्रों में शुमार करना चाहती है. यही वजह है कि इस बजट में चाय बागान के श्रमिकों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गयी है.
Posted By : Mithilesh Jha