Loading election data...

बदला लेने में विश्वास नहीं करती, वरना कई माकपा नेता जेल में होते, CPI (M) पर ममता बनर्जी का बड़ा हमला

West Bengal News: सीएम ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र जागो बांग्ला के त्योहारी संस्करण का विमोचन कर रही थी. इस दौरान उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर बदले लेने की प्रवृत्ति रखतीं तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता जेल में होते.

By Pritish Sahay | September 25, 2022 9:46 PM
an image

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यानी रविवार को कहा कि वो बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करतीं. उन्होंने कहा कि अगर बदले लेने की प्रवृत्ति रखतीं तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता जेल में होते. ममता ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद वो चाहती तो कई मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को जेल भेज सकती थीं, उनके पास इसके लिए पर्याप्त आधार थे. लेकिन उन्होंने कहा वो ऐसा नहीं की.

गौरतलब है कि रविवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र जागो बांग्ला के त्योहारी संस्करण का विमोचन कर रही थी. इस दौरान उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधते हुए यह बात कही थी. वहीं, अपने भाषण में ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया के जरिये ट्रोलिंग किये जाने का भी जिक्र किया. साथ ही आरोप लगाया कि प्रदेश के बारे में दुष्प्रचार फैलाने के लिए बाहरी लोगों को इस्तेमाल किया गया है.

दिल्ली में कई बार महसूस होती शर्मिंदगी: ममता बनर्जी ने कहा कि जब वो दिल्ली जाती हैं तो कई बार उन्हें शर्मिंदगी सी महसूस होती है. जब उन्हें यह पता चलता है कि कैसे कुछ लोग बंगाल को बदनाम करने के लिए झूठ बोल रहे हैं. और झूठ फैला रहे हैं. कैसे कुछ लोग राज्य को बदनाम करते हैं. सीएम बनर्जी ने कहा कि ऐसे लोग उनकी सरकार को मिली मान्यता और उसकी उपलब्धियों को पचा नहीं पा रहे हैं.

बदले की राजनीति में विश्वास नहीं: सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा आरोप लगाना ही गलत है कि तृणमूल कांग्रेस में सभी बुरे हैं. ममता ने कहा कि तृणमूल में सभी बुरे हैं और आपकी पार्टी (माकपा) के सभी लोग अच्छे हैं? आंखों पर इतनी भी पट्टी बांध कर मत रखिए.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, PM मोदी के ऐलान का सीएम भगवंत मान ने किया स्वागत

Exit mobile version