लोकसभा चुनाव 2024:कांग्रेस को ममता बनर्जी की दो टूक, बंगाल में CPIM से किया गठबंधन, तो नहीं करें मदद की उम्मीद
ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से दो टूक कहा है कि अगर बंगाल में सीपीआईएम से गठबंधन करती है, तो वह तृणमूल कांग्रेस से मदद की उम्मीद नहीं करे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस से दो टूक कहा है कि अगर बंगाल में सीपीआईएम से गठबंधन करती है, तो वह तृणमूल कांग्रेस से मदद की उम्मीद नहीं करे. काकद्वीप में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में कांग्रेस-सीपीआईएम गठबंधन के प्रत्याशी टीएमसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस-सीपीआईएम गठबंधन के प्रत्याशी बीजेपी के प्रत्याशियों से अधिक हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने ये बयान दिया है.
सीपीआईएम से कांग्रेस नहीं करे गठबंधन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी काकद्वीप में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश के कई राज्यों में सरकार है. ऐसे में अगर वह बंगाल में सीपीआईएम के साथ गठबंधन करती है, तो उसे लोकसभा चुनाव में मदद के लिए उनके पास नहीं आना चाहिए.
Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में पूर्व बर्दवान जिले से 747 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित
पंचायत चुनाव में टीएमसी के खिलाफ कांग्रेस-सीपीआईएम गठबंधन
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में कांग्रेस-सीपीआईएम के बीच गठबंधन को देखते हुए ये बयान ममता बनर्जी ने दिया है. आपको बता दें कि पंचायत चुनाव में टीएमसी व बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस-सीपीआईएम गठबंधन के प्रत्यशी चुनाव मैदान में हैं. सीपीआईएम ने जहां 48,646 प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं कांग्रेस के 17,750 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सीपीआईएम व कांग्रेस गठबंधन ने पंचायत चुनाव में बीजेपी से अधिक प्रत्याशी उतारे हैं.