सुप्रीम कोर्ट से पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार को मिली दुआरे राशन योजना को शुरु करने की मंजूरी

पश्चिम बंगाल में ‘दुआरे राशन’ की योजना अब रहेगी जारी. पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया तोहफा.राज्य सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

By Shinki Singh | November 28, 2022 7:04 PM

पश्चिम बंगाल में ‘दुआरे राशन’ की योजना अब रहेगी जारी. पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया तोहफा. दुआरे राशन योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. इस योजना को चलाने के लिए राज्य सरकार के लिए कोई और कानूनी बाधा नहीं है. देश की शीर्ष अदालत ने सोमवार को ऐसा आदेश दिया. राज्य सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अंतत: इस मामले में ममता सरकार को राहत मिली है. जल्द ही दुआरे राशन को पुन: शुरु किया जाएगा.

Also Read: भाजपा का दावा सत्ता में आये तो बंगाल की महिलाओं को देंगे 2000 रुपये, मंत्री फिरहाद हकीम ने किया पलटवार
ममता बनर्जी ने भी काेर्ट से अपील की थी दुआरे राशन को दोबारा शुरु करने की 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान कहा था कि दुआरे राशन योजना आम जनता के लिए है. मैं कोर्ट से अपील करती हूं कि वह दोबारा से दुआरे राशन योजना को शुरु करने की अनुमति दे. सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले से ममता सकरार को राहत मिली है. अब लोग एक बार फिर दुआरे राशन को लाभ उठा पाएंगे.

Also Read: West Bengal : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का बड़ा खुलासा, दिसंबर में गिरफ्तार होगा सबसे बड़ा डकैत
नवंबर 2021 में  शुरू किया गया था ‘दुआरे राशन’ योजना

ममता बनर्जी की सरकार ने 16 नवंबर 2021 से ‘दुआरे राशन’ योजना की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले इस संबंध में वादा किया था. बाद में विधानसभा चुनाव में भारी वोट हासिल कर सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि अब से घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा. उसी से यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. राशन डीलरों के एक समूह ने इस योजना की वैधता को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में मामला दायर किया था. जिसमें अब ममता सरकार को राहत मिली है.

Also Read: West Bengal : अनुब्रत मंडल के व्यवसायी मित्र संजीव मजमुदार से ईडी ने दिल्ली में की पूछताछ

Next Article

Exit mobile version