West Bengal : ममता सरकार भाजपा विधायकों को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आने का देगी निमंत्रण
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले डेढ़ वर्ष के बाद विधानसभा में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी समेत तीन विधायकों से मुलाकात की थी. सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को आगामी कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए भाजपा विधायकों को निमंत्रण भेजने का निर्देश दिया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पिछले डेढ़ वर्ष के बाद विधानसभा में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी समेत तीन विधायकों से मुलाकात की थी. इस बार ममता सरकार भाजपा विधायकों को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के लिए न्योता भेज सकती है. जिसके लिए उन्होंने सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को आगामी कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए भाजपा विधायकों को निमंत्रण भेजने का निर्देश दिया.
Also Read: ममता बनर्जी सरकार का बड़ा फैसला, अब ट्रांसजेंडरों को सामान्य श्रेणी में शामिल करने के फैसले को दी मंजूरी
विपक्षी दलों की बातों का दिया जाना चाहिए महत्व
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में अपने संविधान दिवस भाषण में कहा कि विपक्षी दलों और उनके विचारों को महत्व दिया जाना चाहिए. उसके बाद विपक्षी दल के नेता द्वारा सरकारी कार्यक्रमों में भाजपा विधायकों को न बुलाने की शिकायत के जवाब में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल के सदस्यों को सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के कई उदाहरण भी दिए. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु की मुलाकात को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.
Also Read: कतर में FIFA World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी
भाजपा विधायकों का फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने की संभावना कम
भाजपा विधायकों को अगर फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया भी जाता है तो जाने की संभावना कम जताई जा रही है. हालांकि हरिंघाटा भाजपा विधायक असीम सरकार ने दावा किया कि अगर भाजपा विधायक मुख्यमंत्री के घर जाते हैं और शिष्टाचार का आदान-प्रदान करते हैं, तो वे राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी लड़ाई में एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे. इसलिए इस बात की संभावना कम ही मानी जा रही है कि निमंत्रण पत्र मिलने के बाद भाजपा विधायक फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.
फिल्म फेस्टिवल का आयोजन साल में दूसरी बार हो रहा है
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से ही फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो रहा था. वहीं इस साल स्थिति बेहतर होने पर कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का 27वां संस्करण 25 अप्रैल से शुरू हुआ और एक मई तक चला था . उस दौरान फेस्टिवल में 40 देशों की 163 फिल्में दिखाई गई थीं. वहीं, अब 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है .