24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : ममता की मोदी के साथ 5 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने की संभावना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 5 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने की संभावना जताई जा रही है. इस बैठक के दौरान बकाया को लेकर चर्चा हो सकती है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 5 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने की संभावना जताई जा रही है. इस बैठक के दौरान बकाया को लेकर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री ने 5 दिसंबर को देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. बंगाल के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को दिल्ली की बैठक में शामिल हो सकती है.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा बंगाल के खिलाफ जनता को भड़काने की रची जा रही है साजिश, अधिकारियों को किया सतर्क
बकाया पैसों को लेकर चर्चा होने की संभावना

इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के बकाया पैसों को लेकर बात कर सकती हैं. हाल ही में राज्य की ओर से केंद्र को पत्र भी भेजा गया था. इस बीच केंद्र ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए आवंटित कुल 5,500 करोड़ रुपये में से पहले चरण के लिए 584 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. परियोजना के तहत प्रथम चरण में 857 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जायेगा. हालांकि, उस परियोजना के लिए राज्य पर अभी भी केंद्र का 4,916 करोड़ बकाया है। सूत्रों के मुताबिक मोदी व ममता मुलाकात के दौरान इस पर चर्चा हो सकती है.

Also Read: West Bengal : फारेंसिक टीम पहुंची एसएसकेएम अस्पताल, स्वास्थ्य सचिव ने कहा -होगी जांच
मनरेगा का मुद्दे पर भी चर्चा की संभावना 

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच 100 दिन के कार्य बकाया पर भी चर्चा हो सकती है. राज्य का दावा है कि केंद्र ने पिछले दिसंबर से 100 दिनों के काम के पैसे भेजना बंद कर दिया है. सूत्रों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ममता मोदी से बकाया राशि के निपटाने की मांग कर सकती हैं. दिल्ली में होने वाली बैठक के दौरान कई अहम फैसले होने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: 22 नवंबर से पहले अनुब्रत मंडल को दिल्ली नहीं ले जा सकती है ईडी, सहगल हुसैन को 1 दिसबंर तक जेल हिरासत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें