Loading election data...

ममता का मेघालय दौरा आज से, तृणमूल कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में तीन बार जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नजर अब मेघालय पर है.तृणमूल के एक नेता ने कहा कि सुश्री बनर्जी के मेघालय दौरे से वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.

By Shinki Singh | December 12, 2022 10:48 AM

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में तीन बार जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नजर अब मेघालय पर है. हाल में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मेघालय का दौरा किया था. उनके बाद, अब मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मेघालय का दौरा करेंगी. उनके साथ सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को तृणमूल प्रमुख तीन दिवसीय दौरे के लिए मेघालय जायेंगी. अगले वर्ष मेघालय में विधानसभा चुनाव होने वाला है.

Also Read: तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा:पीएम को ट्वीट से दुख हुआ 135 लोगों की मौत से नहीं
विधानसभा चुनाव के लिए ‘रोडमैप’ तैयार करने का देंगी निर्देश 

चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. तृणमूल सुप्रीमो बनर्जी मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ‘रोडमैप’ तैयार करने के सिलसिले में मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्य में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में विपक्षी कांग्रेस के 12 विधायक पिछले साल नवंबर में तृणमूल में शामिल हो गये थे, जिससे वह इस पर्वतीय राज्य में प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गयी थी. पूर्वोत्तर राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव आठ मार्च से पहले होने हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगी मनोबल 

तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो सुश्री बनर्जी 13 दिसंबर यानी मंगलवार को मेघालय की ‘स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी’ में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी. पिछले वर्ष तृणमूल में शामिल होने वाले 12 विधायकों में शामिल हिमालय शांगप्लियांग ने नवंबर में विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिससे सदन में तृणमूल के सदस्यों की संख्या घटकर 11 रह गयी. तृणमूल के एक नेता ने कहा कि सुश्री बनर्जी के मेघालय दौरे से वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. पार्टी नेता ने कहा कि सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे. वह (अभिषेक) इस साल दो बार मेघालय का दौरा कर चुके हैं.

Also Read: West Bengal Breaking News : हुगली में 72 घंटे बाद अलमारी से मिला वृद्धा का शव

Next Article

Exit mobile version