Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि हम तीन दिन तक मैड्रिड में रहेंगे. इस दौरान हम एक वाणिज्यिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.वहां से हम बार्सिलोना के लिए ट्रेन लेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस समय लंदन में हैं और वह मैड्रिड में उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच साल बाद विदेश दौरे पर जा रही हैं. वह मंगलवार सुबह कोलकाता से दुबई के लिए रवाना हुई. इस दौरान विदेश यात्रा के लिये रवाना होने से पहले ममता ने एयरपोर्ट पर मां दुर्गा की प्रतिमा पर पेंटिंग की. उन्हें एयरपोर्ट पर विश्व बांग्ला स्टॉल पर मां दुर्गा की मिट्टी की मूर्ति बनाते देखा गया.
दुर्गापूजा में दो महीने से भी कम समय बचा है. ममता ने दुर्गामूर्ति के माथे पर लाल रंग से त्रिनयन चित्रित किया. मुख्यमंत्री ने उस मूर्ति को लाल रंग से सजाया. न केवल दुर्गामूर्ति बल्कि विश्वबांग्ला के पूरे स्टॉल का मुख्यमंत्री ने दौरा किया.
साड़ियों और अन्य कपड़ों का संग्रह देखें. मुख्यमंत्री 11 दिनों के विदेश दौरे पर गई हैं. वह सबसे पहले कोलकाता से दुबई जाएंगी. वहां व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. मुख्यमंत्री प्रवासियों के साथ बैठक भी करेंगी. बाद में दुबई से स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए उड़ान भरेंगी.
वह स्टॉल में रखे शंख को उठाकर बजाते हुए भी नजर आईं. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस समय लंदन में हैं और वह मैड्रिड में उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे.
रवाना होने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा कि वह दीयों में तेल भरने के लिए विदेश यात्रा पर जा रही हैं. ममता के साथ बंगाल के उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल गया है. इसमें कोलकाता के तीन प्रमुख फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के प्रतिनिधि हैं.