Loading election data...

पीएम मोदी के बयान पर ममता का पलटवार, एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते प्रधानमंत्री

ममता ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. एनडीए कार्यकाल में इतने भ्रष्टाचार हुए है जिन पर बात करना मुश्किल है.

By Shinki Singh | August 12, 2023 3:44 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमकर हमला बोला है. गौरतलब है कि शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के पंचायत चुनाव में आतंकवाद का आरोप लगाकर तृणमूल को आड़े हाथों लिया. इसके एक घंटे के भीतर ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक ऑडियो संदेश जारी किया. जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और पीएम केयर फंड राफेल डील, नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरे होने का दावा किया है. ममता ने कहा, पीएम इन भ्रष्टाचार के मुद्दों पर नहीं बोल सकते हैं. ममता ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. एनडीए कार्यकाल में इतने भ्रष्टाचार हुए है जिन पर बात करना मुश्किल है.

प्रधानमंत्रीजी आप बिना सबूत के बात कर रहे हैं

ममता बनर्जी ने कहा प्रधानमंत्रजी आप बिना बिना सबूत के बात कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि गरीब लोग मरें. आम लोगों को परेशानी उठानी पड़े. सिर्फ बीजेपी ही डफर है. आप अपनी विचारधारा लोगों तक नहीं पहुंचा सकते. वे अपनी विचारधारा भूल गए हैं. आप भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं उठा सकते. आप बहुत सारे मुद्दों से घिरे हुए हैं, जैसे पीएम केयर फंड राफेल मुद्दा, रक्षा बिक्री से जुड़ा मुद्दा. आप हर समय लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते. आपका जनता को बेवकूफ बनाने का समय खत्म हो चुका है.

Also Read: राज्यपाल के रवैये पर ममता ने दिखायी नाराजगी, कहा कुलपति विधेयक पर करें हस्ताक्षर
महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है

ममता बनर्जी ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ा मसला भी उठाया. उन्होंने कहा, पहले अपना चेहरा देखो, आप अपने लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते, जो भ्रष्ट हैं, जो चरित्र हनन मामले में फंसे हैं और पहलवानों पर अत्याचार में पूरी तरह शामिल हैं. मणिपुर पर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. आपके लोगों ने बंगाल में 16-17 लोगों को मार डाला. आप उन्हें भी राजनीतिक हवा दे रहे हैं.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे राज्यपाल
प्रधानमंत्री ने भी तृणमूल पर बोला था हमला

प्रधानमंत्री ने शनिवार को अपने भाषण में तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा, इस चुनाव में पूरे देश ने देखा कि कैसे तृणमूल ने खूनी खेल खेला. उनकी मतदान प्रणाली कैसी थी ? सबसे पहले, चुनाव की तैयारी के लिए समय न देना. दूसरा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के लिए कम समय देना. जल्द ही फॉर्म भरने का समय घोषित करना और उसके बाद यह सुनिश्चित करना कि जो भी करना पड़े, करें कि भाजपा या विपक्ष में से कोई भी नामांकन फॉर्म न भरे. इसके बाद भी यदि कोई विभिन्न माध्यमों से नामांकन के लिए पहुंचता है तो उसे चुनाव लड़ने से रोकें.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले : भ्रष्टाचार से गरीब, वंचित सबसे अधिक प्रभावित होते हैं
तृणमूल ने मतदाताओं  को भी डराया

प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल ने भाजपा के अधिकारियों को धमकाया है, बल्कि मतदाताओं को भी डराया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के समर्थकों और उनके रिश्तेदारों का भी बचना मुश्किल हो गया है. सारे गुंडे भाड़े पर मंगाया गया ताकि कैसे और कौन किस बूथ पर कब्जा करना है यह सुनिश्चित हो सकें. उसके बाद वोटिंग मशीन लेकर भाग जाओ और बात यहीं खत्म नहीं होती. इतने जुल्म के बाद भी पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया. भाजपा प्रत्यासियों के जीत जाने पर उनका अपहरण करा लिया गया.

Also Read: ममता का आरोप : केंद्र ने छुपाया है 152 लाख करोड़ का हिसाब, 6 अगस्त को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
बंगाल के नाम पर आप विधानसभा चुनाव जीतना चाहते है : शशि पंजा

प्रधानमंत्री के कटाक्ष पर मंत्री शशि पंजा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने का समय मिलता है. लेकिन मणिपुर जाने का समय नहीं मिलता. आपने अनेक असत्य बातें कही हैं. आप बंगाल के नाम का उपयोग कर विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे है तो इस गलतफेहमी से बाहर निकल जाइये. बंगाल की जनता को सब पता है क्या सच है और क्या झूठ है. आप 2023 का पंचायत चुनाव नहीं जीत पाए. शशि ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यहां के आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार कर रही है. उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में भाजपा और भाजपा शासित सरकारें दलितों और आदिवासियों के साथ क्या कर रही हैं, यह सभी जानते हैं. उनके साथ बदसलूकी की जा रही है, महिलाओं से बलात्कार किया जा रहा है इन सब पर भी नजर डालिये प्रधानमंत्री . बंगाल की गलतियां गिना कर आप बंगाल में सत्ता कायम नहीं कर पायेंगे.

Also Read: पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर ममता पर बरसे रविशंकर,कहा- बंगाल में लोकतंत्र शर्मसार, मामले की हो CBI जांच

Exit mobile version