West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा
दुर्गा पूजा कार्निवल बंगाल के पर्यटन के आकर्षणों में से एक है. इसके अलावा दुर्गा पूजा समितियों को विश्व बांग्ला सम्मान भी दिया जाता है. हालांकि इस बार राजभवन भी बंगाल के सबसे बड़े त्योहार के जश्न में शामिल होना चाहता है.
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) विश्व बांग्ला शारद सम्मान का आयोजन करती है. इस बार बंगाल का राजभवन भी दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों का सम्मान करेगा. राजभवन ने बुधवार को इसकी घोषणा की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल बंगाल की दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष सम्मान देंगे. नाम है ‘दुर्गाभारत सम्मान’. हालांकि मौका भले ही बंगाल में दुर्गा पूजा का हो, लेकिन यह सम्मान केवल बंगालियों तक ही सीमित नहीं है.
पूरे देश के किसी भी राज्य के कलाकारों को यह सम्मान देंगे राज्यपाल
पूरे देश के किसी भी राज्य के कलाकारों को यह सम्मान मिल सकता है. इस संबंध में राजभवन ने बुधवार को पूरे भारत से नामांकन भेज दिये हैं. शिक्षा, साहित्य, विज्ञान से लेकर अनुसंधान, सूचना प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा, वाणिज्य, चिकित्सा, किसी भी प्रकार के उद्योग और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां इस पुरस्कार के लिए नामांकित की जा सकती हैं. हालांकि राजभवन की घोषणा के बाद राजनेता कह रहे हैं कि यूनिवर्सिटी को लेकर टकराव के बाद इस बार दुर्गा पूजा को लेकर भी नवान्न और राजभवन के बीच टकराव शुरू हो गया है.
Also Read: West Bengal : बंगाल में डेंगू का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार, फीवर क्लीनिक खोलने का निर्देश
नवान्न और राजभवन के बीच टकराव शुरू
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में दुर्गा पूजा मनाने के साथ ही दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन करती हैं. दरअसल, उन्होंने बार-बार कहा है कि दुर्गा पूजा कार्निवल बंगाल के पर्यटन के आकर्षणों में से एक है. इसके अलावा दुर्गा पूजा समितियों को विश्व बांग्ला सम्मान भी दिया जाता है. हालांकि इस बार राजभवन भी बंगाल के सबसे बड़े त्योहार के जश्न में शामिल होना चाहता है.
Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल
राजभवन ने दुर्गा भारत सम्मान को तीन भागों में बांटा है
-
दुर्गा भारत परम सम्मान : इस सम्मान के प्राप्तकर्ता को 1लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा.
-
दुर्गा भारत सम्मान: पुरस्कार प्राप्तकर्ता को 50 हजार रुपये मिलेंगे.
-
दुर्गा भारत पुरस्कार: नामांकित पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल