West Bengal: केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ आज विधानसभा में ममता लायेंगी निंदा प्रस्ताव, भाजपा करेगी विरोध

केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता को लेकर तृणमूल कांग्रेस निंदा प्रस्ताव ला रही है. विधानसभा में इस प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौजूद रह सकती हैं.पश्चिम बंगाल सरकार पहली सरकार होगी जो विधानसभा में प्रस्ताव ला रही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 11:47 AM
an image

राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों पर अति सक्रियता का आरोप लगाते हुए तृणमूल आज विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पेश करेगी. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बार विधानसभा के अंदर केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता को लेकर तृणमूल कांग्रेस निंदा प्रस्ताव ला रही है. विधानसभा में इस प्रस्ताव को पढ़ने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौजूद रह सकती हैं.पश्चिम बंगाल सरकार पहली सरकार होगी जो विधानसभा में प्रस्ताव ला रही है.

Also Read: West Bengal: ‘सबक सिखाने में लगेंगे 10 मिनट’, मदन मित्रा की धमकी पर दिलीप का पलटवार
भाजपा जताएगी विरोध

भाजपा के परिषदीय दल के नेता मनोज टिग्गा ने कहा कि हमलोग भी इस निंदा प्रस्ताव चर्चा में हिस्सा लेंगे तथा इसका विरोध जताएंगे. जो घोटाले की जांच कर रहे हैं उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जा रहा है.इसे स्वीकर नहीं कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी भी आज विधानसभा में व्यक्तव्य रखेंगे. ऐसे में आज विधानसभा में गहमागहमी का माहौल हो सकता है.

विस्तृत खबर के लिये बने रहिये हमारे साथ …

Exit mobile version