West Bengal: सीएम ममता बनर्जी 22 जनवरी को कोलकाता में करेंगी सद्भावना रैली, हाजरा मोड़ से होगी जुलूस की शुरुआत

राज्य सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 22 जनवरी को मैं कालीघाट मंदिर जाऊंगी और पूजा करूंगी. इसके बाद मैं सभी धर्मों के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली में हिस्सा लूंगी.

By Sameer Oraon | January 16, 2024 11:23 PM
an image

कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि 22 जनवरी को वह महानगर में सभी धर्मों के लोगों के साथ एक ‘सद्भावना रैली’ का नेतृत्व करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि वह कालीघाट मंदिर में देवी काली की पूजा करने के बाद दक्षिण कोलकाता के हाजरा मोड़ से जुलूस की शुरुआत करेंगी. गौरतलब है कि 22 जनवरी को ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे.

राज्य सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 22 जनवरी को मैं कालीघाट मंदिर जाऊंगी और पूजा करूंगी. इसके बाद मैं सभी धर्मों के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली में हिस्सा लूंगी. इसका किसी अन्य कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि तृणमूल द्वारा आयोजित किया जाने वाला मार्च पार्क सर्कस मैदान में समाप्त होगा. इससे पहले यह मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों सहित विभिन्न धर्मों के उपासना स्थल से होकर गुजरेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल : ‘मैं पटाखों के अवैध कारखाने में विस्फोट के लिए माफी मांगना चाहती हूं’ : सीएम ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य के सभी जिलों व ब्लॉक स्तर पर भी इसी तरह की रैलियां आयोजित करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने इस रैली में समाज के हर वर्ग व धर्म के लोगों को शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ नेताओं का नहीं बल्कि धर्माचार्यों का काम है. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा करना हमारा काम नहीं है. यह धर्माचार्यों का काम है. हमारा काम बुनियादी ढांचा तैयार करना है.

कार्यक्रम

  • जुलूस हाजरा क्रॉसिंग से शुरू होकर पार्क सर्कस मैदान तक जायेगा

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री कालीघाट मंदिर में पूजा करेंगी, इसके बाद निकाली जायेगी रैली

  • रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद, गिरिजाघर व गुरुद्वारे में भी जायेंगी मुख्यमंत्री

Exit mobile version