पिछले सप्ताह ही यहां कालीघाट स्थित आवास में तृणमूल कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने यह ऐलान किया था. वह प्रति महीने तीन दिन अलग-अलग जिलों के पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगी. शुक्रवार को सुश्री बनर्जी ने बीरभूम के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में पशु तस्करी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार बीरभूम में तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर सुश्री बनर्जी व पार्टी का भरोसा कायम है. बीरभूम के तृणमूल अध्यक्ष पद में कोई फेरबदल नहीं किया गया है.
हालांकि, तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत की अवधि काट रहे अनुब्रत की अनुपस्थिति में बीरभूम की कमान पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी खुद ही संभालेंगी, जबकि सांगठनिक कामकाज संभालने का जिम्मा पार्टी की कोर कमेटी देखेगी. बैठक समाप्त होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य की वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इसकी पुष्टि भी की है. सूत्रों के अनुसार, राज्य में होनेवाले पंचायत चुनाव के पहले बीरभूम में तृणमूल की सांगठनिक ताकत को और दुरुस्त करने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई.
श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि कि पार्टी की सुप्रीमो ने जिले में सबको साथ लेकर चलने व काम करने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि बीरभूम में पार्टी के सांगठनिक विषयों को देखने के लिए सुश्री बनर्जी ने पहले ही कोर कमेटी का गठन किया था. उस कोर कमेटी में सदस्यों की संख्या पांच से बढ़ाकर नौ कर दी गयी है. राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, कानून मंत्री व आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक और पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को भी बीरभूम में तृणमूल के सांगठनिक स्तर के कामकाज की कमान संभालनी होगी.
उन्हें भी कोर कमेटी में शामिल किया गया है. इस जिले में पार्टी कोर कमेटी में विकास राय चौधरी, आशीष बंद्योपाध्याय, नरेन चक्रवर्ती, चंद्रनाथ सिन्हा और काजल शेख भी शामिल हैं. बैठक में सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, बैठक में पंचायत चुनाव के पहले पार्टी की रणनीति तैयार करने के साथ कुछ महत्वपूर्ण फैसला भी लिया गया है.
बीरभूम में प्रति सप्ताह पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के सांगठनिक कार्यों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी. इधर, इस जिले में पार्टी की जिला कमेटी की प्रति महीने एक बार बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान सुश्री बनर्जी ने पार्टी के नेता काजल शेख को बेवजह किसी मुद्दे पर टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा गया है. बैठक समाप्त होने के बाद बीरभूम के तृणमूल नेताओं ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ने उन्हें आपस में मिलकर काम करने के लिए कहा है. उन्होंने पंचायत चुनाव में तृणमूल का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद जतायी है.