22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मोहल्ले में ही करा सकेंगे इलाज, सरकारी अस्पताल के भीड़ से मिलेगी राहत, जानिए कैसे

कोलकता के लोगों के लिए ममता सरकार बड़ी खुशखबरी लायी है. दरअसल, सरकार ने शहर के हर वार्ड में 'अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर' खोलने का निर्णय लिया है.

कोलकाता, शिव कुमार राउत. शहर के सभी वार्डों में ‘अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ (सेटेलाइट स्वास्थ्य केंद्र) खोले जायेंगे. इसी वित्तीय वर्ष में ऐसे 22 वेलनेस सेंटर खुलेंगे. यहां आने वाले मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में ही तमाम तरह की जांच की व्यवस्था होगी. रिपोर्ट के आधार पर उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी जायेंगी. शहर के बड़े सरकारी अस्पतालों से मरीजों के दबाव को कम करने के लिए इन स्वास्थ्य केंद्रों को खोला जा रहा है.

खोले जाएंगे 153 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

कोलकाता नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन साल में 153 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन और राज्य सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र बनाये जायेंगे. फिलहाल तीन और 82 नंबर वार्ड में एक-एक वेलनेस सेंटर खोला गया है. 59 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मिल चुका है अनुमोदन :नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के स्थायी नागरिकों की संख्या करीब 44 लाख है. अलग-अलग वार्ड की जनसंख्या में भी काफी अंतर है.

भीड़ से मिलेगी राहत

अब प्रत्येक 10-15 हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य केंद्र हो, तभी समुचित सेवा की स्थिति नियंत्रण में रहेगी. वर्तमान में कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्ड में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है.अगले तीन साल में 153 और नये स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे. इसी के साथ कोलकाता में स्वास्थ्य केंद्रों की कुल संख्या बढ़कर 297 हो जायेगी. नये खोले जाने वाले 153 स्वास्थ्य केंद्रों में से 59 के लिए निगम को अनुमोदन मिल चुका है. इन स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार करने के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गयी है.

17 सेटेलाइट केंद्रों के लिए मिली राहत

वहीं निगम सूत्रों के अनुसार 17 सेटेलाइट केंद्रों के निर्माण के लिए राशि मिल चुकी है. और पांच केंद्रों के लिए बहुत जल्द राशि आवंटित होगी. गौरतलब है कि पिछले साल निगम को घाटे से जूझना पड़ा था. पर संपत्ति कर की संतोषजनक वसूली के कारण पुन: विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है. ये नये स्वास्थ्य केंद्र प्रत्येक वार्ड में मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों के ‘सैटेलाइट सेंटर’ के रूप में काम करेंगे.

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से बन रहे हैं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि जरूरमंद मरीजों के लिए वेलनेस सेंटर या सेटेलाइट सेंटर खोले जा रहे हैं. लोगों को सरकारी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. हमने शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का वादा किया था. इस उद्देश्य के लिए, नगर निगम के स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या दोगुनी से अधिक की जा रही है. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से नये स्वास्थ्य केंद्र बनाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें