10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: पंचायत चुनाव के पहले ममता सरकार का बुजुर्गों और विधवाओं को सौगात, जानिए किस महीने से मिलेगी पेंशन

बंगाल में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, राज्य के दो लाख नए नामित बुजुर्गो और विधवाओं को मार्च महीने से पेंशन देना शुरू कर दिया जाएगा.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. बंगाल में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ममता सरकार द्वारा मार्च महीने से राज्य के दो लाख नए नामित बुजुर्गो और विधवाओं को पेंशन देना शुरू कर दिया जाएगा. बताया जाता है कि सुविधा और आजीविका के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त वित्तीय जिम्मेदारी के तहत वृद्धा और विधवा पेंशन शुरू किया गया है. वृद्धा और विधवा पेंशन केंद्र और राज्य के बीच 60:40 के अनुपात में दिया जाता है.

2 लाख नए लाभार्थी को होगा लाभ

बीरभूम जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल दो लाख से ज्यादा नए लाभार्थी वृद्धावस्था और विधवा लाभ के दायरे में आए हैं. पेंशन पाने वालों की जिलेवार सूची भी तैयार कर ली गई है. ज्ञात हो कि पंचायत कार्यालय के माध्यम से आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आवेदकों को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा. किसी भी पात्र आवेदक का नाम छूट न जाए, इस दृष्टि से यह सूची तैयार की जा रही है. इन दोनों योजनाओं में अगले महीने से लाखों लोगों को पेंशन मिलने की उम्मीद है.

जिलेवार तरीके से सूची हुई तैयार

वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन प्राप्तकर्ताओं की जिलेवार सूची तैयार कर ली गयी है, इसके अनुसार उत्तर 24 परगना में 5 हजार 553 वृद्धावस्था पेंशन एवं 8 हजार 81 विधवा पेंशन, दक्षिण 24 परगना में 9 हजार 666 वृद्धावस्था पेंशन, 10 हजार 181 विधवा पेंशन, मुर्शिदाबाद 6 हजार 755 वृद्धावस्था पेंशन, 7 हजार विधवा पेंशन, पूर्व बर्दवान जिले में 999 विधवा पेंशन, 6 हजार 559 वृद्धावस्था पेंशन, बाकुंडा जिले में 8 हजार 662 विधवा पेंशन, 4 हजार 152 वृद्धावस्था पेंशन, बीरभूम जिले में 11 हजार 391 वृद्धावस्था पेंशन और 14 हजार 237 विधवा पेंशन मिलेगा.

10 लाख के पार हो जाएगी वृद्धा पेंशन पाने वालों की संख्या

विधवा लाभ योजना में 80 प्रतिशत से अधिक हितग्राहियों को आधार संख्या से जोड़ा जा चुका है. परिणामस्वरूप 1 लाख 2 हजार 663 विधवाओं को भत्ते में शामिल किया गया है. वृद्धावस्था पेंशन के मामले में यह संख्या 1 लाख 8 हजार 201 लोगों की है. विधवा पेंशन पाने वालों की संख्या 5 लाख 84 हजार होगी. नए नाम जुड़ने से राज्य में वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो जाएगी.वहीं मार्च माह से 38 हजार 527 लोगों को विधवा पेंशन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें