19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Fraud: नवी मुंबई में साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ व्यक्ति, 43 लाख रुपये से अधिक गंवाए

Cyber Fraud: नवी मुंबई में जालसाजों ने ऑनलाइन काम के नाम पर अधिक मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली.

Cyber Fraud: आज के मॉडर्न युग में सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं. आप चाहें बिजली का बिल भरना चाहें या फिर किसी भी राशन दुकान पर जाकर अपने खरीदे हुए वस्तुओं का पेमेंट, ऑनलाइन माध्यम से ये सभी कुछ संभव हो गए हैं. टेक्नोलॉजी ने हमें काफी तेजी से आगे बढ़ने में मदद की है. बता दें अगर टेक्नोलॉजी हमारे लिए वरदान साबित हुई है तो कई मामलों में यह हमारे लिए अभिशाप बनकर भी सामने आया है. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब केवल लोगों की भलाई के लिए ही नहीं किया जा रहा है बल्कि, इसका इस्तेमाल लोगों को चूना लगाने के लिए भी किया जा रहा है. बीते कुछ समय से साइबर फ्रॉड से जुड़ी खबरें लगातार बढ़ती रही है. हाल ही में एक ऐसी ही घटना नवी मुंबई से भी सामने आयी है. यहां ठगों ने एक व्यक्ति से करीबन 43 लाख रुपये ऑनलाइन काम के नाम पर ठग लिए हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर यह मामला है क्या.

क्या है मामला

नवी मुंबई में जालसाजों ने ‘ऑनलाइन काम’ के नाम पर अधिक मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली. पुलिस ने आज इस घटना की जानकारी दी है. घटना पर बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने कोपरखैरणे इलाके के निवासी से व्हाट्सऐप पर कॉन्टैक्ट किया और उन्हें ऑनलाइन काम से जुड़ी अंशकालिक नौकरी के जरिये अच्छे मुनाफे का लालच दिया.

Also Read: PM मोदी इस्तेमाल करते हैं यह खास मोबाइल, इसे हैक और ट्रेस करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है
प्राथमिकी में कही गयी यह बात

प्राथमिकी के हवाले से उन्होंने कहा, अच्छे मुनाफे की उम्मीद में पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में 43.45 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन उन्हें कभी कोई मुनाफा नहीं मिला. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऑनलाइन काम देने के बहाने हो रही धोखाधड़ी में आम तौर पर पीड़ितों को वीडियो लाइक करने जैसा काम कराकर और उनका विश्वास जीतने के लिए शुरुआत में छोटे भुगतान करके फंसाया जाता है. बाद में पीड़ितों को बड़ा मुनाफा कमाने के लिए रुपये निवेश करने का लालच दिया जाता. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें