Loading election data...

बंगाल में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार

Man cheating rs 5 lakh in the name of job in West Bengal arrested. मुखर्जी ने दास से 12 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से पांच लाख अग्रिम राशि के तौर पर दिये गये थे. उन्होंने बताया कि दास को मत्स्य विभाग का एक कथित नियुक्ति पत्र भी दिया गया, जो फर्जी पाया गया.

By Mithilesh Jha | March 6, 2020 2:29 PM

बर्धमान : पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला में मत्स्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार (6 मार्च, 2020) को बताया कि आरोपी सीताराम मुखर्जी को बुधवार की शाम बर्धमान शहर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को गुरुवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीरभूम जिले के रिंकू दास ने मुखर्जी के खिलाफ जिला अदालत में मुकदमा दायर कर मत्स्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया था. इसके बाद अदालत ने पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के मुताबिक, मुखर्जी ने दास से 12 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से पांच लाख अग्रिम राशि के तौर पर दिये गये थे. उन्होंने बताया कि दास को मत्स्य विभाग का एक कथित नियुक्ति पत्र भी दिया गया, जो फर्जी पाया गया.

Next Article

Exit mobile version