राउरकेला. बिसरा थाना अंतर्गत डरइकेला गांव में एक युवक ने गुरुवार की रात अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस बाबत एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, डरईकेला गांव में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के सलानी गांव का पशुपति राय अपनी पत्नी व नौ साल के बेटे के साथ रहता था. वह यहां पर स्थित एक होटल में विगत कुछ महीनों से काम कर रहा था. लेकिन, किसी बात को लेकर उसने गुरुवार की रात अपने कमरे में गमछे से फंदा लगा लिया. शुक्रवार की सुबह जब पशुपति की पत्नी उठी तो उसे गमछे के सहारे लटका हुआ देखा.
पत्नी के रोने- चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को इसका पता चला. घटना की सूचना मिलने पर बिसरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पशुपति की पत्नी का कहना है कि उसके पति कुछ दिन से किसी बात को लेकर बहुत चिंतित रहते थे और उससे भी ठीक से बात नहीं करते थे. लेकिन, किस कारण पशुपति ने यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चलने की संभावना जतायी जा रही है.
वहीं एक अन्य मामले में राजगांगपुर थाना अंचल में दो दिनों में हुई मोबाइल व पर्स लूट के दो मामलों में संलिप्त दो लुटेरों में से एक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. उसके पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया है. वहीं, फरार आरोपी की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को राजगांगपुर थाना क्षेत्र के कांसबहाल आउट पोस्ट अंतर्गत कांसबहाल बैंक से शाम करीब 3.30 बजे बैंक से अपने घर को जा रही तभी एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने अचानक से आकर उसका बैग लूट कर फरार हो गये थे. इसमें एक मोबाइल, 2250 रुपये नकद, एक एटीएम कार्ड व बैंक पासबुक आदि थे.
एक अन्य घटना में राजगांगपुर थाना अंतर्गत बड़ गुढ़ियाली के रहनेवाले वाली रीमा लाकड़ा नामक एक युवती अपनी सहेली के साथ बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे घर जा रही थी उसका बैग साइकिल के सामने वाले बास्केट में रखा हुआ था. दोनों जब जामपाली बाइपास के नजदीक से गुजर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने आकर उसके बास्केट से बैग लूट कर फरार हो गये, बैग में दो मोबाइल फोन, 300 रुपये नकद व एक आधार कार्ड था.
पुलिस ने दो अलग केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. लूट में शामिल दो में से एक बदमाश को पकड़ने में कामयाब रही. उनके पास से लूट के तीनों मोबाइल फोन सहित एक एटीएम कार्ड तीन बैंक पासबुक बरामद किये गये हैं. उनके पास से इस अपराध में इस्तेमाल की गयी बाइक भी जब्त की गयी है.