20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगांगपुर स्टेशनपाड़ा में घर में फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

राजगांगपुूर स्टेशनपाड़ा में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

राजगांगपुर. राजगांगपुर स्टेशनपाड़ा में किराये के मकान में रहने वाले एक युवक का शव शनिवार की देर शाम फंदे से लटका मिला. आशंका जतायी जा रही है कि उसने फांसी लगायी है. 26 वर्षीय मृतक की पहचान खोरदा जिला बढ़िचंदपुर के बनकोइ गांव निवासी विश्वजीत फतेह सिंह के रूप में हुई है. नगरपालिका में एक स्वच्छ साथी के सुपरवाइजर के रूप में वह कार्यरत था. वह घर पर अकेला रहता था.

पत्नी को घर में नहीं पाकर युवक था परेशान

हालांकि, पड़ोसियों व उसके घरवालों के बयानों से यह बात सामने आयी है कि विश्वजीत करीब दो महीने पहले ही यहां रहने आया था तथा उसके साथ एक युवती भी रहती थी, जिसे उसने अपनी पत्नी बताया था. लेकिन, युवक के घरवालों को इसकी शादी की कोई जानकारी नहीं है. विश्वजीत 16 जनवरी को अपने गांव गया था तथा जब वापस शुक्रवार को आया तो उसकी तथाकथित पत्नी घर पर नहीं थी. शायद उसको बगैर बताये कहीं चली गयी थी, जिसे लेकर विश्वजीत परेशान था.

सुसाइड के पहले पोस्ट किया था लाइव वीडियो

विश्वजीत के साथ गांव से आयी उसकी बहन के शनिवार को वापस गांव निकलने के बाद उसके शाम करीब 7-9 बजे के बीच आत्महत्या करने की बात बतायी जा रही है. शनिवार शाम सात बजे से पहले युवक ने अपने फेसबुक पर अपनी उस युवती व एक पड़ोसी के छोटे बच्चे का फोटो पोस्ट करने सहित दो लाइव वीडियो भी पोस्ट किए, जिसमें वह परेशान नजर आ रहा है तथा सिगरेट पीता नजर आया था. शाम सात बजे के आसपास उसने यह पोस्ट किया है, साथ ही अपने भाई को टैग कर एक पोस्ट किया, जिसमें किसी से बदला लेने को कह रहा है.

पड़ोसियों ने झूलता शव देख पुलिस को दी सूचना

शनिवार शाम करीब 9 बजे किसी पड़ोसी ने उसके शरीर को झूलता देख राजगांगपुर पुलिस को सूचित किया. राजगांगपुर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर घर को सील कर दिया है. रविवार की सुबह सुंदरगढ़ से साइंटिफिक टीम की उपस्थिति में शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कमरे से 9 सिगरेट के टोटे तथा दवाइयां पुलिस ने बरामद की है. कमरे से पुलिस को एक नोट भी मिला है, जिसमें अपनी आत्महत्या का कारण लिखे होने की जानकारी मिली है. पुलिस फिलहाल इसपर कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. विश्वजीत के पिता की सूचना पर एक मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें